• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
2 of 2

एमएसएमई डे सोमवार को, सीएम राजे करेंगी उद्योग व निर्यात पुरस्कारों का वितरण एमएसएमई डे सोमवार को, सीएम राजे करेंगी उद्योग व निर्यात पुरस्कारों का वितरण

उद्योग आयुक्त डॉ. समित शर्मा ने बताया कि राज्य के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग द्वारा सीआईआई व लघु उद्योग भारती के सहयोग से आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में राज्य में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले 7 उद्यमों को राजस्थान उद्योग रत्न पुरस्कार व चार बुनकर और एक हस्तषिल्पी को राजस्थान बुनकर रत्न व राजस्थान हस्तशिल्प रत्न पुरस्कार वितरित किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि सर्वश्रेष्ठ महिला उद्यमी का उद्योग रत्न पुरस्कार हनुमानगढ़ जंक्शन की शिवम एडिटिब्स को दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि राजस्थान उद्योग रत्न पुरस्कार स्वरुप एक-एक लाख रुपए नकद, प्रशस्ति पत्र और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया जाएगा। सचिव नवीन महाजन ने बताया कि उद्योग रत्न पुरस्कारों में टर्नओवर में उत्कृष्ट वृद्धि के लिए सूक्ष्म उद्यम महेश हैण्डीक्राफ्ट जोधपुर, लघु उद्यम एयर स्पन फेब्रिक्स भीलवाड़ा. मध्यम उद्यम राघव प्रोडक्टिविटी एन्हांसर टोंक, श्रेष्ठ व्यवसायिक व्यवहार हेतु सूक्ष्म उद्यम ट्रांसफार्मर्स जयपुर, लघु उद्यम पायराटेक इलेक्ट्रोनिक्स यूनिट द्वितीय उदयपुर, मध्यम उद्यम जौहरी डिजीटल हेल्थ केयर जोधपुर और महिला उद्यमियों में शिवम एडिटिब्स हनुमानगढ़ जंक्शन को दिया जाएगा। श्रेष्ठ बुनकर का पुरस्कार जोधपुर के अणदा राम भोबरिया, दौसा के शंभूसिंह गहलोत, कोटा के मुस्तकीम कचारा और कोटा के ही नसरुद्दीन अंसारी और हस्तशिल्प रत्न पुरस्कार जयपुर के तिलक गिताई को दिया जाएगा।


आयुक्त डॉ. समित शर्मा ने बताया कि दो वर्षों के 30 निर्यात पुरस्कारों का वितरण किया जाएगा। इनमें वर्ष 2015-16 मे 12 कैटेगरी में 14 निर्यात पुरस्कारों में महिला वर्ग में स्काई ओवरसीज जयपुर, एग्रो एण्ड फूड वर्ग में नीलकंठ पॉलीमर्स चूरू, केमिकल, फार्मास्यूटिकल एण्ड एलाइड वर्ग में मेवाड पॉलिटैक्स उदयपुर, कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर वर्ग में साईंफ्यूचर इण्डिया जयपुर, इंजीनियरिंग में टैमसेन इंस्ट्रूमेंट्स उदयपुर, गोल्ड सिल्वर ज्वैलरी वर्ग में आग्रपाली एक्सपोर्ट जयपुर, प्रेसियस, सेमी प्रेसियस स्टोन वर्ग में अनुभव जेम्स जयपुर एवं अशोक ज्वैलर्स जयपुर, हैण्डीक्राफ्ट में संकल्प इंटरनेशनल जयपुर, मर्चेंट में महालक्ष्मी इण्डस्ट्रीज हनुमानगढ़, मिनरल्स में पार्थ नेचूरल उदयपुर और एजेंसी कोटा, रेडीमेड गारमेंट में ट्रेडिशनल गैलेरी जयपुर और टैक्सटाइल वर्ग में राजस्थान टैक्सटाइल मिल भवानी मण्डी को दिया जाएगा।


2016-17 के लिए 11 कैटेगरी में 16 निर्यात पुरस्कारों में महिला वर्ग में आहुजा ओवरसीज जयपुर और एमआर इण्डस्ट्रीज जयपुर, कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर वर्ग में फ्यूजन बिजनस उदयपुर, इलेक्ट्रोनिक्स में सिक्योर मीटर्स उदयपुर, इंजीनियरिंग में यूनिवर्सल ऑटो फाउण्ड्री जयपुर, प्रेसियस, सेमी प्रेसियस स्टोन वर्ग में आरएमसी जैम्स जयपुर और लूणावत जैम्स जयपुर मर्चेंट में अपेक्स इंटरनेशनल जयपुर और मैडनेक्स्ट फार्मा उदयपुर, मिनरल्स में ग्लोबल स्टोंस जयपुर और प्रेमपुरी जी ग्रेनीमारमो जयपुर, रेडीमेड गारमेंट में अमन एक्सपोर्टस इंटरनेशनल जयुपर और टैक्सटाइल वर्ग में नितिन स्पिनर्स भीलवाड़ा, काउंटर सेल टू फारेन टूरिस्ट में सिल्वर आर्ट पैलेस जयुपर मेटल्स वर्ग में मल्टीमेटल्स कोटा और मेडअप्स वर्ग में रतन टैक्सटाइल्स जयपुर को दिया जाएगा।

यह भी पढ़े : आपके हाथ में पैसा नहीं रूकता, तो इसे जरूर पढ़े


यह भी पढ़े

Web Title-MSME Day on Monday, CM Raje will distribute industry and export awards
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rajasthan, cm raje msme day, industry and export awards, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, news in hindi, msme day on monday, cm raje will distribute industry and export awards
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved