हाँ जी, बहुत से लोग ऐसे होते हैं जिन्हें बैठे-बैठे पैरों को हिलाने की आदत होती है। उन्हें अक्सर अपने घर के बड़े बुजुर्गों से ऐसा नहीं करने की भी सलाह दी जाती होगी। कुछ लोग इसके पीछे के कारणों को जानते हैं तो कुछ लोग इस चली आ रही परंपरा को मानते हुए ऐसा नहीं करते हैं।
माना जाता है कि जो व्यक्ति बैठे बैठे पैर हिलाता है उसकी आर्थिक स्थिति खराब होने लगती है। ऐसा करने से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती है, जिससे कई तरह की मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
खास तौर पर पूजा या किसी भी तरह के धार्मिक कार्यों को करने के समय पैरों का हिलाना ज्यादा अशुभ माना जाता है कहा जाता है कि ऐसा करने से उस पूजा का पूर्ण फल प्राप्त नहीं होता।
मान्यता यह भी है कि शाम के समय पैर हिलाने से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती है जिससे कि कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। क्योंकि लक्ष्मी मां को धन की देवी माना गया है इसलिए उनके नाराज होने से धन संबंधी सभी तरह के कार्यों में बाधा उत्पन्न होने लगती है।
मान्यताओं के अनुसार शाम के समय माता लक्ष्मी भ्रमण के लिए आती है इसलिए इस समय पैर हिलाने काफी अशुभ माना जाता है।
धार्मिक ही नहीं स्वास्थ्य की दृष्टि से भी बैठे-बैठे पैरों का हिलाना अच्छा नहीं माना गया है। इससे जोड़ो की समस्या उत्पन्न हो सकती है। दिल संबंधी कई तरह की बीमारियां व्यक्ति को घेर कर सकती हैं। इससे पैरों की नसों पर भी विपरित प्रभाव देखने को मिलता है जिससे पैरों में दर्द की भी समस्या हो सकती है।
मेडिकल साइंस में पैरों को इस तरह से हिलाने को ‘रेस्टलेस लेग्स सिंड्रोम’ का नाम दिया गया है। इस बीमारी का कारण नींद नहीं आना होता है। जो व्यक्ति मानसिक रूप से परेशान होता है तो उसे यह रोग हो जाता है। बैठे हुए या लेटे हुए पैर हिलाने से कई तरह के रोग भी जन्म लेते हैं। रिसर्च में पता चला है कि ऐसा करने से दिल का दौरा पड़ने की संभावना बढ़ जाती है।
मेडिकल साइंस में पैर हिलाने की आदत को रेस्टलेस लेग्स सिंड्रोम बताया गया है और यह एक गंभीर बीमारी है। इस बीमारी की वजह से हार्ट, किडनी, पार्किंसंस से संबंधित समस्या बढ़ जाती हैं और शरीर में आयरन की कमी भी हो जाती है। तो निष्कर्ष यही निकलता है के पैरों को हिलाते रहना अच्छी आदत नहीं है। यदि ये आपकी आदत नहीं है तो निश्चित ही डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए।
क्या गोभी थायराइड बढ़ाने का कारण बन सकती है?...यहां पढ़िए
इम्यूनील ने भारत में नॉन-हॉजकिन लिंफोमा के लिए किफायती सीएआर टी-सेल थैरेपी लॉन्च की
शोध में सामने आया गर्भावस्था के दौरान मां के मस्तिष्क के ग्रे मैटर में क्या बदलाव होते हैं
Daily Horoscope