मेरा मानना था कि पहले के समय में सब्जियों के विकल्प बहुत सीमित हुआ करते थे और ऐसे मसाले वाली सब्जियां केवल त्योहारों के दिन या किसी खास दिन ही बनते थे। जैसे आज कल पूड़ी- कचोरी बनना आम बात है। पनीर वगैरह के विकल्प पहले नहीं हुआ करते थे। इसलिए हो सकता है की ऐसा बनाया गया होगा।
लेकिन, बड़े लोगो से पूछने पर पता चला कि पहले के समय में जो चीज़े बनाई गई थीं, उसके पीछे कारण हुआ करते थे। समस्या बस यह है की हमें चीज़ें करने के लिए कहा जाता है। लेकिन, उसके कारण नहीं बताए जाते, इसकी वजह से हम ऐसी चीजों को अंध श्रद्धा के साथ जोड़ देते हैं। तो मित्रों अब जानते हैं कि दीपावली के दिन कांद की सब्जी खाने व खिलाने के मुख्य कारणः- ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
दरअसल, कांद को अपने देश में कई नामों से जाना जाता है, जैसे सूरन, जिमीकन्द (कहीं-कहीं ओल) और कांद भी बोलते हैं, आजकल तो बाजार में हाईब्रीड सूरन आ गया है। कभी-कभी देशी वाला सूरन भी मिल जाता है। दीपावली के 3-4 दिन पहले से ही बाजार में हर सब्जी वाला (खासकर के उत्तर भारत में) सूरन जरूर रखता है और मजे की बात है कि इसकी लाइफ भी बहुत होती है।
सब्जियों में सूरन ही एक ऐसी सब्जी है जिसमें फास्फोरस अत्यधिक मात्रा में पाया जाता है और अब तो मेडिकल साइंस ने भी मान लिया है कि इस एक दिन यदि हम देशी सूरन की सब्जी खा लें तो स्वस्थ व्यक्ति के शरीर में महीनों फास्फोरस की कमी नही होगी।
यह बवासीर से लेकर कैंसर जैसी भयंकर बीमारियों से बचाए रखता है। इसमें फाइबर, विटामिन सी, विटामिन बी6, विटामिन बी1 और फोलिक एसिड होता है साथ ही इसमें पोटेशियम, आयरन, मैग्नीशियम और कैल्शियम भी पाया जाता है।
मुझे नहीं पता कि ये परंपरा कब से चल रही है। लेकिन, सोचिए तो सही कि हमारे लोक मान्यताओं में भी वैज्ञानिकता छुपी हुई होती थी। धन्य हों हमारे पूर्वज जिन्होंने विज्ञान को हमारी परम्पराओं, रीतियों और संस्कारों में पिरो दिया।
सर्दियों में सेहत के फायदेमंद हैं मेथी सौंठ के लड्डू, जोड़ों के दर्द में मिलती है राहत
जानिये सर्दियों में क्यों होता है गठिया का दर्द, इन उपायों से कर सकते हैं बचाव
सर्दियों में फायदा पहुंचाने वाली सफेद चीज नुकसान का कारण भी, सेवन से बढ़ सकता है यूरिक एसिड
Daily Horoscope