दुनियाभर के अरबों लोग कैंसर से पीड़ित हैं, आज के समय की यह सबसे घातक बीमारी है। लेकिन कुछ लोगों का दावा है कि यह रूसी वैज्ञानिक डॉ. मेर्मेर्सकी (Hristo Mermerski) द्वारा की खोजी एक प्राकृतिक उपचार से ठीक किया जा सकता है।
रूस के एक वैज्ञानिक डॉ. मेर्मेर्सकी (Hristo Mermerski) ने घर में बनाई जाने वाली एक इसी औषधि इजाद की है जिसका इस्तेमाल करने से बहुत सी भिन्न भिन्न प्रकार की बीमारियाँ अथवा कैंसर जैसे जानलेवा बीमारी से भी बचा जा सकता है। यह औषधि कई प्रकार के कैंसर के इलाज में फ़ायदेमंद हो सकती है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
दुनिया की ऐसी बहुत सी बड़ी लाइलाज बीमारियाँ हैं जिनका इलाज संभव नहीं है और इसकी वजह से लोग मर जाते हैं। फिर वो चाहे एड्स हो या कैंसर हो या ट्यूमर हो। ये बीमारियाँ शुरू में तो पकड़ में नहीं आतीं और जब तक इनका पता चलता है तब तक ये हाथ से बाहर हो चुकी होती हैं। कितनी ही मासूम जानों को हमने इन बीमारियों की वजह से खोते हुए देखा है।
लोग दावा तो करते हैं कि इनका इलाज कहीं आयुर्वेदा में है या किसी तांत्रिक के पास है लेकिन आज तक इस बारे में कुछ ढंग का देखने को मिला नहीं है।
इस बीमारी से देश दुनिया में अरबों लोग ग्रसित हैं और यह बीमारी आज के दौर की सबसे घातक बीमारी बनकर सामने आई है। लेकिन कुछ सुखद इस बारे में सुनने को मिल रहा है क्योंकि बहुत से लोग इस बात का दावा कर रहे हैं कि रूसी वैज्ञानिक हृस्तो मेर्मेर्सकी ने एक ऐसा प्राकृतिक उपचार का इजाद किया है जिससे इस बीमारी का इलाज संभव हुआ है।
रूसी वैज्ञानिक ने घर में बनने वाली ऐसी नायाब दवाई खोजी है जिसका प्रयोग करने पर कैंसर सहित बहुत सी और बीमारियाँ दूर की जा सकती हैं। यह दवाई कैंसर के तमाम प्रकार के फॉर्म्स को सही करने में सक्षम बताई जा रही है।
डॉ. मेर्मेर्सकी के अनुसार यह औषधि लंबी उम्र और स्वस्थ जीवन के लिए सहायक है। यह कैंसर के इलाज में बहुत लाभकारी है और साथ ही जवान दिखने और शारीरिक ताकत के लिए भी फायदेमंद है। यह शरीर में मेटाबोलिज्म को बढ़ाता है, गुर्दों और लीवर को साफ़ करता है, शरीर में बीमारियों से लड़ने की शक्ति पैदा करता है और दिल के दौरे से बचाता है।
आइए जानते हैं इस औषधि को तैयार करने की आवश्यक सामग्री के बारे में:
400 ग्राम ताजा अखरोट400 ग्राम अंकुरित अनाज (गेंहू) 1 किलो प्राकृतिक शहद 12 ताजा लहसुन की कलियाँ 15 ताजा नींबू
अंकुरित
अनाज तैयार करने का तरीका:
अनाज को एक कांच के बर्तन में रख दें, उसमें उतना पानी डालें जिससे अनाज अच्छी तरह भीग जाए। इसे एक रात के लिए छोड़ दें। अगली सुबह अनाज को निकालकर छान लें, फिर पानी से धोकर अच्छे से पानी निकाल दें। पानी निकालने के बाद अनाज को दोबारा कांच के बर्तन में डालकर 24 घंटे तक रखें। इस तरह अंकुरित अनाज तैयार हो जाएगा।
औषधि तैयार करने की विधि:
लहसुन की कलियाँ, अंकुरित अनाज और अखरोट को एक साथ पीस लें। 5 नींबू बिना छिलका फेंके पीस लें। बाकी के बचे 10 नींबू का रस इसमें निचोड़ दें। अब सभी चीजों को अच्छे से मिला लें। अब इसमें लकड़ी की चम्मच से शहद अच्छे से मिला लें। इस मिश्रण को एक कांच के जार में भरकर फ्रिज में रख दें।
सेवन करने का तरीका:
डॉ. मेर्मेर्सकी के अनुसार इसे सोने के आधे घंटे पहले लें और हर बार खाना खाने के आधे घंटे पहले लें। अगर कैंसर के इलाज के लिए ले रहे हैं तो हर 2 घंटे में 2-2 चम्मच लेते रहें। यह कैंसर के लिए तो फायदेमंद है ही, साथ ही यह आपको जवान और ताकतवर बनाने में भी मददगार है।
फैटी लिवर से हो सकता है लिवर सिरोसिस का खतरा
प्रोटीन का भंडार है चना, डायबिटीज और हार्ट के मरीजों के लिए है वरदान
गर्भधारण से पहले जहरीली हवा में सांस लेना बच्चे के लिए खतरनाक, हो सकता है मोटापे का शिकार!
Daily Horoscope