जयपुर। जयपुर कोट्योर शो
सीजन 5 23 और 24 फरवरी
को सीतापुरा स्थित
जी स्टूडियों में
होने जा रहा है। इसको
लेकर लगातार जयपुर
कोट्योर शो के
डारेक्टर गौरव गौड़
फैशन डिजाइनरों
के डिजाइनस को
शो केस कर
रहे है।इसी कड़ी
में आज एक होटल में
पांचवी प्रेस कॉन्फ्रेस
रखी गई,जिसमें फैशन लेबल
फ्यूशिया के डिजाइनर रिद्धिमा गोधा-गौरव और
मेकअप आर्टिस्ट रिंकी
विजय ने अपनी क्रिएटिविटी को
शो केस किया।वहीं
कुछ मॉडल्स ने
डिजाइनर रिद्धिमा गोधा-गौरव के डिजाइनस को वियर कर इनकी झलक सबके
सामने पेश की।वहीं
आधुनिक नारी के
सौन्दर्य बोध को
मेकअप और हेयर स्टाइल्स के
लिए दर्शाया। आपकों बता दें कि इस शो के मुख्य
अतिथि राजस्थान सरकार के नगरीय विकास मंत्री
श्रीचमंद कृपलानी होंगे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
भावनात्मक और शारीरिक सम्बन्धों के तौर पर फायदेमंद होता है एक ही समय पर सोना
स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है ज्यादा सोना, 8 घंटे होते हैं पर्याप्त
रैसिपी: पनीर में सर्वाधिक पसंदीदा सब्जी है पनीर कोफ्ता
Daily Horoscope