• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

क्या आपको भी छूने पर लगता है अचानक करंट? जानिए इसकी वैज्ञानिक वजह

Do you also feel a sudden electric shock when you touch it? Know the scientific reason behind this - Jaipur News in Hindi

जयपुर। क्या आपको अक्सर बैग, कार का दरवाजा या कंबल छूते ही अचानक बिजली के झटके जैसा महसूस होता है? यह अनुभव कई बार होता है और बिल्कुल असली करंट जैसा लगता है। हैरानी की बात यह है कि यह स्थैतिक बिजली (Static Electricity) बिना किसी बिजली के कनेक्शन के लगती है। इसके पीछे एक वैज्ञानिक कारण है। आइए जानते हैं वह कारण...

किसी चीज को छूने पर लगने वाले इस करंट के पीछे विज्ञान है। बचपन में हमने विज्ञान में पढ़ा होगा कि हमारे आसपास की सभी वस्तुएं परमाणुओं (एटम) से बनी होती हैं। ये परमाणु इतने छोटे होते हैं कि इन्हें बिना माइक्रोस्कोप के देखना लगभग असंभव है। प्रत्येक एटम तीन कणों - इलेक्ट्रॉन, प्रोटॉन और न्यूट्रॉन से मिलकर बना होता है। इलेक्ट्रॉन पर नकारात्मक (-) आवेश होता है, प्रोटॉन पर सकारात्मक (+) आवेश होता है, जबकि न्यूट्रॉन पर कोई आवेश नहीं होता, वह तटस्थ होता है।
सामान्य तौर पर, एक एटम में प्रोटॉन और इलेक्ट्रॉनों की संख्या बराबर होती है, इसलिए वह विद्युत रूप से तटस्थ रहता है। लेकिन जब किसी कारणवश एटम में प्रोटॉन और इलेक्ट्रॉनों का संतुलन बिगड़ जाता है और इनकी संख्या विषम हो जाती है, तो इलेक्ट्रॉन उत्तेजित हो जाते हैं। आमतौर पर एटम में इलेक्ट्रॉनों की संख्या संतुलित रहती है। जब किसी वस्तु या व्यक्ति में इलेक्ट्रॉनों की संख्या बढ़ जाती है, तो उस पर नकारात्मक आवेश आ जाता है।
यह नकारात्मक आवेश जब किसी दूसरी वस्तु या व्यक्ति के सकारात्मक आवेशित इलेक्ट्रॉनों की ओर आकर्षित होता है, तो छूने पर हमें झटका महसूस होता है। यह झटका इलेक्ट्रॉनों की तेज गति के कारण होता है। इस प्रकार के विद्युत आवेश पर मौसम का भी गहरा प्रभाव पड़ता है। सर्दियों में इस तरह का करंट लगने की संभावना अधिक होती है। इसका कारण यह है कि सर्दियों में अक्सर मौसम शुष्क होता है, जिससे स्थैतिक आवेश आसानी से बन जाते हैं। वहीं, गर्मियों में हवा में मौजूद नमी नकारात्मक आवेश वाले इलेक्ट्रॉनों को कुछ हद तक निष्क्रिय कर देती है, इसलिए इस मौसम में स्थैतिक बिजली या करंट कम महसूस होता है।
- डॉ. पीयूष त्रिवेदी, आयुर्वेद विशेषज्ञ राजस्थान विधानसभा जयपुर।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Do you also feel a sudden electric shock when you touch it? Know the scientific reason behind this
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaipur, electric shock, touching objects, bag, car door, blanket, static electricity, no electrical connection, scientific reason, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

लाइफस्टाइल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved