जयपुर। सोडाला इलाके में बुधवार सुबह बदमाश ने एक युवक पर फायर कर दिया। गोली से निकला छर्रा युवक को जा लगा, जिससे वह घायल हो गया। घायल युवक को एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने बताया कि फायरिंग की वारदात जमुना नगर विस्तार सुशीलपुरा में हुई। जमुना नगर राकड़ी निवासी राहुल टाटिया व राहुल हरिजन में आपसी लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा है। घटनाक्रम के मुताबिक, जमुना नगर विस्तार में राहुल टाटिया से राहुल हरिजन की मुलाकात हो गई। दोनों में लेन-देन को लेकर कहासुनी हो गई और दोनों में झगड़ा होने लगा। गुस्साएं राहुल टाटिया ने अपनी जेब से देशी कट्टा निकालकर राहुल पर तान दिया। राहुल हरिजन ने वहां से भागने का प्रयास किया, तो राहुल टाटिया ने फायर कर दिया। गोली से निकला छर्रा राहुल हरिजन के लगने से वह घायल हो गया और जमीन पर गिर गया। गोली चलने की आवाज से इलाके में दहशत फैल गई। जिसके बाद हमलावर राहुल टाटिया मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छर्रा लगने से घायल राहुल हरिजन को तुरंत एसएमएस अस्पताल पहुंचाया। जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस फायरिंग करने वाले बदमाश राहुल टाटिया की तलाश कर रही है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स और केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई, 227 किलो गांजा बरामद
गाजियाबाद : यूट्यूब पर वीडियो देख बना तांत्रिक, करवाई हत्या, कंकालों के साथ गिरफ्तार
दिल्ली: गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा शाहदरा, कारोबारी की गोली मारकर हत्या
Daily Horoscope