जयपुर। सोडाला थाना इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने रविवार रात एक युवक पर फायरिंग कर दी। सिर और पैर में गोली लगने से युवक की मौत हो गई। सूचना पर डीसीपी मनोज चौधरी, एडिशनल डीसीपी अवनीश कुमार सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने बदमाशों को पकडऩे के लिए ए श्रेणी की नाकाबंदी करवाई लेकिन देर रात तक बदमाशों का पता नहीं चला था। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
डीसीपी मनोज कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान अलवर के खेड़ली निवासी सचिन मीना (30) के रूप में हुई है। सचिन यहां गोविंदपुरी में किराए से रहता था। रात करीब नौ बजे वह कमरे से बाहर निकलकर बाहर आया था। तभी बाइक पर आए दो बदमाशों ने उसे गोली मार दी। पुलिस ने बताया कि अलवर में सचिन के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं।
कमरे पर मुकदमों से संबंधित दस्तावेज भी मिले हैं। सचिन के साथ दो तीन युवक थे, लेकिन वारदात के बाद से वे फरार हैं। उधर, वारदात के बाद क्षेत्र में दहशत फैल गई। लोग घरों में ही रहे। वहीं पुलिस स्थानीय लोगों से भी गोली मारने वालों के संबंध में जानकारी जुटा रही है। पुलिस अब आस-पास लगे कैमरों को खंगाल रही हैं।
दिल्ली में नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार
सिलीगुड़ी से डेढ़ करोड़ रुपये का सोना बरामद, तीन गिरफ्तार
यूपी के बिजनौर में 17 वर्षीय नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
Daily Horoscope