जयपुर। रामगंज थाना पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को सोमवार दोपहर गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से चोरी की ग्यारह बाइक बरामद की है। पुलिस फिलहाल आरोपितों से पूछताछ कर रही है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस ने बताया कि वाहन चोरी में आरोपित विशाल उर्फ लाला (20) निवासी लावाड दौसा हाल गणेशपुरी कच्ची बस्ती गलतागेट और आजाद (27) निवासी मीठी कोठी का रास्ता रामगंज को गिरफ्तार किया गया है। मुखबिर की सूचना पर सोमवार दोपहर चोरी की बाइक लेकर घूमते दोनों बदमाशों को पकड़ा गया।
पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर चोरी की बाइक जब्त की। जिनकी निशानदेही पर चोरी की 10 बाइक बरामद की गई। पुलिस पूछताछ में आरोपितों से कई अन्य वारदातों के खुलासे के साथ चोरी की बाइक बरामदगी के प्रयास किए जा रहे है।
जयपुर में तीन बदमाशों ने कर डाली 45 चोरी की वारदात
जयपुर में छह बदमाश गिरफ्तार, डेयरी कैश कलेक्शन एजेंट से लूटे थे 5.14 लाख रुपए
जयपुर में सात वर्षीय बालिका से ट्यूशन मास्टर ने की छेड़छाड़
Daily Horoscope