जयपुर। सांगानेर इलाके में स्थित एक निजी बैंक की शाखाओं से दो शातिरों ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर पर्सनल लोन उठाकर उन्नीस लाख रुपए की चपत लगा दी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस ने बताया कि टोंक रोड सांगानेर स्थित आईसीआईसीआई बैंक शाखा के ब्रांच मैनेजर गोविन्द श्रीवास्वत ने श्रीनिवास और प्रतापनगर स्थित आईसीआईसीआई बैंक शाखा के ब्रांच मैनेजर विशाल जैन ने संदीप कुमार के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया है।
आरोप है कि आरोपित श्रीनिवास निवासी सीतापुरा कॉलोनी जयपुर और आरोपित संदीप कुमार निवासी पटेल कॉलोनी जयपुर ने बैंक शाखा में पर्सनल लोन के लिए आवेदन किया। दोनों शातिरों ने बैंक को फर्जी दस्तावेजों में वेतन प्रमाण-पत्र व बैंक स्टेटमेंट सहित अन्य कागजात दिए।
जिसके आधार पर बैंक की ओर से श्रीनिवास को 10 लाख 18 हजार 707 रुपए और संदीप कुमार को 8 लाख 20 हजार 918 रुपए का लोन उसके बैंक खाते में जमा कर दिया गया। अन्य बैंक के साथ धोखाधड़ी करने का पता चलने पर दोनों आरोपितों के दस्तावेजों को जांच गया। जांच में दस्तावेजों के फर्जी होने का पता चलने पर प्रकरण दर्ज कराए गए।
आजमगढ़: बाप बेटे की हत्या करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार
घर बैठे लाखों कमाने का झांसा देकर सॉफ्टवेयर इंजीनियर से 6.80 लाख रुपए ठगे
मध्य प्रदेश : बुरहानपुर में अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़, 16 देसी पिस्टल बरामद
Daily Horoscope