जयपुर। रामनगरिया थाना पुलिस ने गुरुवार को दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की दस बाइक बरामद की है। फिलहाल दोनों आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
डीसीपी (ईस्ट) डॉ. राहुल जैन ने बताया कि वाहन चोरी में आरोपित रवि (24) और बंटी बैरवा (21) निवासी श्रीकिशनपुरा कच्ची बस्ती रामनगरिया को गिरफ्तार किया गया है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दोनों वाहन चोरों को पकड़ा है। जिनके कब्जे से चोरी की 10 बाइक बरामद की गई है।
आरोपित बंटी शातिर वाहन चोर है, जिसके खिलाफ जयपुर शहर के विभिन्न थानो में चोरी व लूट के 9 प्रकरण और रवि के खिलाफ चोरी व लूट के 3 प्रकरण दर्ज है। रैकी कर मास्टर चाबी से जरिए मकानों के बाहर खड़ी बाइक चोरी कर ले जाते है और औने-पौने दामों में बेचान कर देते है। पुलिस पूछताछ में आरोपितों से कई अन्य वारदातों के खुलासे की संभावना जताई गई है।
कार बुकिंग के नाम पर ठगी करने वाले 5 गिरफ्तार
कर्नाटक में बस में लड़की को रंग लगाने पर युवक का अपहरण, निर्वस्त्र कर पीटा
धनबाद में मंदिर घूमने गई नाबालिग लड़की से गैंगरेप, दो गिरफ्तार
Daily Horoscope