• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

उड़ीसा से तस्करी कर प्राइवेट कोच में 20 लाख रुपए का गांजा ला रहे दो तस्कर हुए गिरफ्तार

Two smugglers who were smuggling ganja worth Rs 20 lakh in a private coach from Orissa, were arrested - Jaipur News in Hindi

जयपुर। पुलिस मुख्यालय सीआईडी क्राइम ब्रांच की सूचना पर झालावाड़ जिले की बकानी थाना पुलिस की टीम ने मंगलवार सुबह नाकाबंदी में प्राइवेट वीडियो कोच बस से दो तस्करों को गिरफ्तार कर उड़ीसा से लाया जा रहा 20 किलो गांजा बरामद किया है। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 20 लाख रुपए है।

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस दिनेश एमएन ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी गोविंद चौहान पुत्र नारायण सिंह (25) गरोडा थाना बड़ोद मध्य प्रदेश व दुर्गेश पुत्र भेरू सिंह (19) नानोरा थाना बकानी जिला झालावाड़ के रहने वाले हैं। प्रारम्भिक पूछताछ में आरोपियों ने उड़ीसा के बोईपरीगुदा से साहिल नाम के व्यक्ति से गांजा जलाल खेड़ा निवासी दलीप सिंह के लिए लाना बताया है।
एडीजी एमएन ने बताया कि सीआईडी टीम को सूचना मिली कि दो व्यक्ति उड़ीसा से अवैध मादक पदार्थ की बड़ी खेप लेकर आते हैं। सूचना की पुष्टि के लिए प्रफुल्ल कुमार के पर्यवेक्षण में एडिशनल एसपी आशा राम चौधरी व राजेश मलिक के सुपरविजन एवं इंस्पेक्टर राम सिंह व सुभाष सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
सूचना की पुष्टि के बाद एसएचओ बकानी भूपेश शर्मा को अवगत कराया गया। जिनकी टीम द्वारा मंगलवार को थाने के सामने नाकाबंदी कर एक प्राइवेट वीडियो कोच बस में बैठे तस्कर गोविंद चौहान व दुर्गेश को 20 किलो गांजा सहित गिरफ्तार किया गया। इन दोनों को मुख्य आरोपी दलिप सिंह कैरियर के तौर पर 10-10 हजार रुपये देता है।
तस्कर उड़ीसा से राजस्थान तक का सफर कई ट्रेन और बसों को बदल बदल कर करते है। एमएन ने बताया कि इस सम्पूर्ण कार्रवाई में हेड कांस्टेबल महेश कुमार, रविंद्र सिंह, शंकर दयाल, कमल सिंह, राकेश जाखड़ व कांस्टेबल नरेश कुमार की अहम भूमिका रही। कांस्टेबल सोहन देव का तकनीकी सहयोग तो इंस्पेक्टर राम सिंह व सुभाष सिंह का कुशल नेतृत्व रहा। आरोपियों की गिरफ्तारी एसएचओ भूपेश शर्मा मय टीम द्वारा की गई।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Two smugglers who were smuggling ganja worth Rs 20 lakh in a private coach from Orissa, were arrested
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaipur, police headquarters, cid crime branch, bakani police station, jhalawar district, smugglers, private video coach bus, blockade, tuesday morning, 20 kg ganja, orissa, international market, rs 20 lakh, crime news in hindi, crime news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

क्राइम

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved