जयपुर। कानोता थाना पुलिस ने ऑपरेशन आग के तहत कार्रवाई कर मंगलवार रात को दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से दो अवैध पिस्टल व दस कारतूस बरामद किए है। पुलिस फिलहाल आरोपितों से पूछताछ कर रही है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस ने बताया कि आम्र्स एक्ट में बदमाश पवन सिंह उर्फ एपी (26) निवासी रतन नगर चुरू हाल खिरणी फाटक झोटवाडा और लोकेश सिंह उर्फ लोकेन्द्र सिंह (29) निवासी उदयपुरवाटी झुंझुंनू हाल चौमूं को गिरफ्तार किया है। देर शाम मुखबिर से सूचना मिली कि दो बदमाश बालापुरा मोड के पास अवैध हथियार लेकर किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे है।
सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई कर दोनों सदिग्ध बदमाशों को धर-दबोचा। तलाशी में उनके पास दो अवैध पिस्टल व 10 कारतूस मिले। पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर अवैध हथियार जब्त कर लिए। दोनों आरोपितों के खिलाफ करीब दर्जनभर अपराधिक प्रकरण दर्ज है। पुलिस आरोपितों से अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ कर रही है।
मालवेयर के जरिए धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 2 चीनी समेत 12 गिरफ्तार
जयपुर में फंदा लगाकर छात्रा ने की आत्महत्या
सोशल मीडिया पर मरने की घोषणा कर खाया जहर, हुई युवक की मौत
Daily Horoscope