जयपुर। हरमाड़ा थाना पुलिस ने ‘ऑपरेशन क्लीन स्वीप’ के तहत कार्रवाई कर शुक्रवार को अवैध मादक पदार्थ तस्करी में एक महिला सहित दो जनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से 735 ग्राम अवैध गांजा जप्त किया है । ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एसएचओ रमेश सैनी ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ तस्करी में आरोपित महिला सपना सांसी (25) निवासी खंडेला सीकर हाल भारत नगर कच्ची बस्ती हरमाडा और प्रभुनाथ सिंह (55) निवासी गोपालगंज बिहार हाल तिरूपति विहार हरमाडा को गिरफ्तार किया गया है।
मुखबिर की सूचना पर भारत नगर कच्ची के पास माचडा तिराहे पर दोनों आरोपितों को पकड़ा गया है। जिनके कब्जे से 735 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। पूछताछ में आरोपितों ने छोटी-छोटी पुडिय़ा बनाकर गांजा बेचना बताया है। पुलिस आरोपितों से अवैध मादक पदार्थ तस्करी की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ कर रही है।
तमिलनाडु पुलिस ने नाबालिग लड़की का शोषण करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार
गुरुग्राम: बार कर्मचारी के साथ सामूहिक दुष्कर्म, आरोपी फरार
जोधपुर: जेल कर्मचारियों की आंख में मिर्च पाउडर डालकर भागे 16 कैदी
Daily Horoscope