जयपुर। रामगंज इलाके में रविवार दोपहर समुदाय विशेष के दो गुटों में कहासुनी के बाद पथराव हो गया। पत्थरबाजी में दोनों गुटों के चार लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझाइस कर मामले को शांत कराया। चारों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी मिल गई है। पुलिस ने शांतिभंग में दो जनों को गिरफ्तार किया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एएसआई संतोष कुमार ने बताया कि बाबू का टिबा कबाडियों की मस्जिद के पास रविवार दोपहर पथराव हुआ। घटनाक्रम के मुताबिक, दोपहर करीब ढाई बजे समुदाय विशेष के एक पक्ष ने बाइक खड़ी की थी। बाइक खड़ी करने की बात को देकर दूसरे पक्ष ने विरोध किया। देखते ही देखते कहासुनी के दौरान दोनों गुटों के लोग भारी संख्या में आमने-सामने खड़े हो गए। कुछ ही देर में कहासुनी ने झगड़े का रूप ले लिया और दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर पथराव शुरू कर दिया। ईट-भांटा जंग की सूचना पर पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा और समझाइस कर मामले को शांत कराया।
पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण : पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए एतियात के तौर पर मौके पर अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात किया। पुलिस ने पथराव में घायल हुए दोनों गुटों के चार लोगों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने दोनों गुटों के दो जनों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया। वहीं, दूसरी ओर पुलिस हैडकांस्टेबल रामावतार की ओर से एक प्रकरण दर्ज कराया गया है। जिसमें एक गुट के मोहम्मद सलीम, फिरोज, समीर, शाहरूख, शाहिद व शकील और दूसरे गुट के बिलाल, मोहम्मद फैसल उर्फ शानू, मोहम्मद युसूफ, मोहम्मद जैद, हसन व आसिफ के खिलाफ सार्वजनिक स्थान पर पत्थरबाजी करते हुए शांतिव्यवस्था बिगाडऩे व तोडफ़ोड़ करने का मामला दर्ज कराया है।
फायरिंग के आरोपी को महिला के भेष में ले जाकर क्राइम सीन रिक्रिएट कराया
अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह पकड़ा : हिस्ट्रीशीटर समेत दो गिरफ्तार
दिल्ली : 70 लाख रुपये की ड्रग्स के साथ नाइजीरियाई नागरिक गिरफ्तार
Daily Horoscope