• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

जयपुर में समुदाय विशेष के दो गुटों में पथराव, चार घायल

Two groups of community-specific stones in Jaipur, four injured - Jaipur News in Hindi

जयपुर। रामगंज इलाके में रविवार दोपहर समुदाय विशेष के दो गुटों में कहासुनी के बाद पथराव हो गया। पत्थरबाजी में दोनों गुटों के चार लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझाइस कर मामले को शांत कराया। चारों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी मिल गई है। पुलिस ने शांतिभंग में दो जनों को गिरफ्तार किया है।
एएसआई संतोष कुमार ने बताया कि बाबू का टिबा कबाडियों की मस्जिद के पास रविवार दोपहर पथराव हुआ। घटनाक्रम के मुताबिक, दोपहर करीब ढाई बजे समुदाय विशेष के एक पक्ष ने बाइक खड़ी की थी। बाइक खड़ी करने की बात को देकर दूसरे पक्ष ने विरोध किया। देखते ही देखते कहासुनी के दौरान दोनों गुटों के लोग भारी संख्या में आमने-सामने खड़े हो गए। कुछ ही देर में कहासुनी ने झगड़े का रूप ले लिया और दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर पथराव शुरू कर दिया। ईट-भांटा जंग की सूचना पर पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा और समझाइस कर मामले को शांत कराया।


पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण : पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए एतियात के तौर पर मौके पर अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात किया। पुलिस ने पथराव में घायल हुए दोनों गुटों के चार लोगों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने दोनों गुटों के दो जनों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया। वहीं, दूसरी ओर पुलिस हैडकांस्टेबल रामावतार की ओर से एक प्रकरण दर्ज कराया गया है। जिसमें एक गुट के मोहम्मद सलीम, फिरोज, समीर, शाहरूख, शाहिद व शकील और दूसरे गुट के बिलाल, मोहम्मद फैसल उर्फ शानू, मोहम्मद युसूफ, मोहम्मद जैद, हसन व आसिफ के खिलाफ सार्वजनिक स्थान पर पत्थरबाजी करते हुए शांतिव्यवस्था बिगाडऩे व तोडफ़ोड़ करने का मामला दर्ज कराया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Two groups of community-specific stones in Jaipur, four injured
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: two groups, community, specific stones, jaipur, four injured, crime news in hindi, crime news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

क्राइम

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved