जयपुर। अशोक नगर थाना पुलिस ने 30 नवंबर को थाना इलाके में पैसों की लेन-देन को लेकर अपने ही उस्ताद पर फायरिंग करने के मामले में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं पुलिस ने इन लोगों के पास से हथियार भी बराम किए गए हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
थानाधिकारी मोहन मीणा ने बताया कि गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर कृष्ण कुमार चौधरी उर्फ किशन चौधरी (30) निवासी टोडा रायसिंह जिला टोक और शिवम बैरवा (21) निवासी सांगानेर को गिरफ्तार किया गया है। वहीं पुलिस ने इन लोगों से एक पिस्टल सहित तीन कारतूस बरामद किए गए है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में सामने आया कि 30 नवंबर को आरोपियों ने डिग्गी हाउस के पास होटल व्हाइट लीली पर पैसों की लेन-देन को लेकर अपने ही उस्ताद मुईनुद्दीन पर फायरिंग करते हुए फरार हो गए थे। जिसके बाद पीड़ित की ओर से थाने में मामला दर्ज करवाया था। जिसके बाद से ही पुलिस की एक टीम आरोपियों की तलाश कर रही थी। जहां मुखबिर की सूचना पर कृष्ण कुमार चौधरी उर्फ किशन चौधरी फागी और शिवम बैरवा को सांगानेर से धर-दबोचा है। फिलहाल इन लोगों से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में कई अन्य वारदाते खुलने की आंशका जताई जा रही है।
उस्ताद मुईनुद्दीन बताया जा रहा है हिस्ट्रीशिटर
उपनिरीक्षक शेर सिंह ने बताया कि पूछताछ में आरोपित कृष्ण कुमार चौधरी व मुईनुद्दीन के 15 साल पुराने संबंध है। दोनों ही एक साथ प्रोपट्री का काम करते है। मुईनुद्दीन हिस्ट्रीशिटर बताया जा रहा है। कुछ दिनों पहले कृष्ण कुमार चौधरी की मां की तबीयत खराब होने के चलते मुईनुद्दीन से पैसे मांगे तो उसने देने से मना कर दिया। इस बाद को लेकर फायरिंग करने की बात सामने आ रही है।
जयपुर में ऑनलाइन ठगी में महिला गिरफ्तार, बैंक खाते में मिले 22 लाख रुपए
जयपुर में इंश्योरेंस कंपनी का इन्वेसटीगेटर गिरफ्तार, 1 लाख रुपए की ले रहा था रिश्वत
जयपुर में अवैध मादक पदार्थ तस्करी में चार बदमाश गिरफ्तार
Daily Horoscope