जयपुर। सांगानेर थाना पुलिस ने लूट व फायरिंग के मामले में वांछित दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शेखरसिंह सरजू उर्फ राजावत को एक देशी पिस्टल, पांच राउंड सहित गिरफ्तार कर एक अन्य सहयोगी अजय सिंह यादव भी अवैध देशी कट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस उपायुक्त जयपुर पुर्व कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि अवैध हथियार तथा अवैध हथियार धारकों के विरूद्ध एक विशेष अभियान चलाया गया। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व हनुमान प्रसाद के निर्देशन में सहायक पुलिस आयुक्त सांगानेर अशोक चौहान, थानाधिकारी सांगानेर शिवरतन गोदारा, उ0नि0 जल सिंह, हैडकानि उदयवीर सिंह, कानि हरदयाल सिंह, लोकेन्द्र सिंह, ईश्वरचन्द की टीम गठित की गई।
टीम ने फायरिंग व लूट का वांछित अपराधी शेखर सिंह उर्फ सरजू राजावत पुत्र स्व श्री रघुवीर सिंह जाति राजपूत उम्र 24 साल निवासी गॅाव श्यामपुरा थाना बाॅदीकुई जिला दौसा हाल मकान नं0 31 लक्ष्मी विहार गॅाधीपथ लालरपुरा रोड थाना करणी विहार जयपुर को एक देशी पिस्टल मय पाॅच राउण्ड के गिरफ्तार किया गया व इसका सहयोगी अजय सिंह यादव पुत्र श्री राजेन्द्र कुमार जाति यादव उम्र 19 साल निवासी मकान नं0 4 अजय विहार गॅाधीपथ लालरपुरा रोड थाना करणी विहार जयपुर से एक देशी कटटा के बी.टू बाईपास से गिरफ्तार किया गया है। वांछित अपराधी शेखर सिंह उर्फ सरजू राजावत पूर्व थाना सांगानेर .प्रताप नगर, शिवदासपुरा, गाॅधीनगर मे लूट व फायरिंग मारपीट की आधा दर्जन बारदातो में गिरफ्तार हो चुका है।
गिरफ्तार अपराधी शेखर सिंह उर्फ सरजू वर्तमान मे थाना बजाज नगर में दिनांक 14 अगस्त 2017 को महावीर नगर मे कन्नू की डेयरी बूथ पर केशियर से 9 लाख 54 हजार लूट में भी फरार चल रहा था एवं प्रताप नगर थाने के बाहर एक प्रोपर्टी डीलर पर दिनांक 10 सितंबर 2017 को फायरिंग की थी, उसी दिन थाना सांगानेर इलाके मे प्रताप प्लाजा के पिछे गली में फायरिंग की थी। 28 अगस्त 2017 सैक्टर तीन प्रताप नगर में एक व्यापारी के साथ मारपीट कर पैसे छीनने की वारदात में फरार चल रहा था। जिसको आज 01 अक्टूबर 2017 को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है जिससे अन्य वारदातों का खुलासा होने की संभावना है।
जमशेदपुर में अपहरण के बाद युवक की हत्या, दो गिरफ्तार
बारात में युवक की देशी कट्टे से गोली मारकर हत्या करने के आरोप में आरोपी गिरफ्तार
नीमच में समुदाय विशेष के शक में पीट-पीटकर बुजुर्ग की हत्या करने वाला गिरफ्तार
Daily Horoscope