• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

जयपुर में ट्रक लूट का खुलासा : वारदात को पिता-पुत्र ने दिया था अंजाम

Truck robbery revealed in Jaipur: Father-son executed the incident - Jaipur News in Hindi

जयपुर। मुरलीपुरा इलाके में नशीला पदार्थ सुंघाकर चालक-खलासी को अचेत कर ट्रक लूट मामले का सोमवार को पर्दाफास कर दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपित रिश्ते में पिता-पुत्र है, जिनसे लूटा गया ट्रक बरामद कर लिया गया है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।


डीसीपी (वेस्ट) प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि ट्रक लूट मामले में आरोपित देवेन्द्र जाट (51) और उसके बेटे प्रशान्त (25) निवासी चिरिया झोजू कला चरखी दादरी हरियाणा को गिरफ्तार किया गया है। सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों के आधार पर आरोपित पिता-पुत्र को पकडऩे में पुलिस को सफलता हाथ लगी।

जिनके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त कार व लूटा गया ट्रक चन्दोली उत्तरप्रदेश से बरामद किया गया है। पूछताछ में सामने आया है कि आरोपित पिता-पुत्र रिट्स कार से आकर हाईवे के नजदीक होटलों-ढाबों पर रूकते थे। हाईवे पर सडक़ किनारे खड़े ट्रकों की रैकी कर चालक-खलासी को माल-भाडा की बात का विश्वास दिलाते, जिसके बाद चाय-नाश्ते में नशीला पदार्थ मिलाकर चालक-खलासी को खिलाकर अचेत कर ट्रक लूट की वारदात को अंजाम देते थे।

ये था मामला - मथुरा गेट भरतपुर निवासी संजय कुमार प्रेमी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह तीन फरवरी को झोटवाडा में ट्रक को खाली कर कूकरखेडा स्थित एक ट्रांसपोर्ट कंपनी पर आया था। माल लोडिंग में चार-पांच दिन का समय लगने के कारण ट्रांसपोर्ट कंपनी के पास ही ट्रक खड़ा कर लिया।

नौ फरवरी की रात करीब 9 बजे ट्रक चालक संजय व खलासी अतर सिंह ने स्वयं के लिए खाना बनाया। खाना खाने के बाद दोनों ट्रक में जाकर सो गए। ट्रक में चढ़े बदमाशों ने सोते समय चालक संजय व खलासी अतर सिंह को नशीला पदार्थ सूंघा दिया, जिससे वह अचेत हो गए। होश आने पर ट्रक में दो आदमी सवार थे और ट्रक चल रहा था। पूरी तरह होश नहीं आने के कारण चालक व खलासी हिल नहीं पा रहे थे।

चालक संजय ने ट्रक चला रहे व्यक्ति से पूछा कि कहा लेकर जा रहे हो, तो जबाव में कहा कि लोडिंग के लिए ट्रक को लेकर जा रहे है। जिसके बाद उनकी जेब में रखे 3 हजार रुपए, दोनों मोबाइल व ट्रक के कागजात की फाईल निकाल ली और दौलतपुरा टोल के आगे झाडिय़ों में चालक-खलासी को फैंक कर ट्रक लूटकर ले गए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Truck robbery revealed in Jaipur: Father-son executed the incident
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: truck robbery, revealed, jaipur, father-son, executed, incident, crime news in hindi, crime news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

क्राइम

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved