जयपुर। शहर के करधनी व भांकरोटा इलाके में तीन सूने मकानों के ताले तोडक़र चोर लाखों रुपए के गहने व नकदी चोरी कर ले गए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस ने बताया कि बालाजी विहार निवारू रोड निवासी झाबर सिंह ने करधनी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। 20 दिसम्बर को वह परिवार सहित सालासर गया था। पीछे से चोरों ने सूने मकान को निशाना बनाया। मकान का ताला तोडक़र चोर अंदर घुसे। अलमारी के लॉकर में रखे सोने-चांदी के गहने, नकदी व कीमती सामान चोरी कर ले गए।
वहीं, दुर्गा विहार नागंल जैसा बोहरा निवासी अरूण कुमार शर्मा ने करधनी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। 20 दिसम्बर को वह परिवार सहित अपने गांव गया था। सूने मकान का ताला तोडक़र चोर सोने-चांदी के गहने, नकदी व कीमती सामान चोरी कर ले गए।
चोरी की तीसरी वारदात भांकरोटा इलाके में हुई। रामचंद्रपुरा अजमेर रोड निवासी बादाम देवी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसके सूने मकान का ताला तोडक़र चोर सोने-चांदी के गहने व नकदी चोरी कर ले गए।
वापस लौटने पर पीडि़तों को चोरी का पता चला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाकर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
नई दिल्ली : ट्रिपल मर्डल मामले में तीनों शवों का किया गया अंतिम संस्कार, आरोपी बेटा गिरफ्तार
क्राइम रिपोर्ट : थाना प्रताप नगर द्वारा लूट व अपहरण की वारदातों का खुलासा, 9 गिरफ्तार
इंदौर में कमरे के बाथरूम के बाहर मिला छात्रा का शव, पुलिस जांच में जुटी
Daily Horoscope