जयपुर। शहर के चोरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। पांच सूने मकानों के ताले तोडक़र चोर लाखों रुपए के गहने, नकदी व कीमती सामान चोरी कर ले गए। इस संबंध में करधनी, कालवाड, सदर, प्रताप नगर व बजाज नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस ने बताया कि लालचन्दपुरा निवारू रोड निवासी होशयार सिंह ने करधनी थाने में प्रकरण दर्ज कराया है। 20 नवम्बर को वह परिवार सहित अपने गांव या था। पीछे से चोरों ने सूने मकान को निशाना बनाया। मकान का ताला तोडक़र अंदर घुसे चोर अलमारी के लॉकर में रखे सोने-चांदी के गहने व नकदी समेट कर ले गए।
इधर, कालवाड थाने में किशोरपुरा रोड हाथोज निवासी सुरेश ज्योतिषी ने मामला दर्ज कराया है। उसके मकान का ताला तोडक़र चोर गहने-नकदी व एलईडी व बाइक चोरी कर ले गए। चोरी की तीसरी वारदात सदर इलाके में हुई। कमल अपार्टमेंट में रहने वाली डॉ. पारूल सिंघल के मकान के ताले तोडक़र चोर सोने-चांदी के गहने व नकदी चोरी कर ले गए। प्रताप नगर इलाके के कृषि अनुसंधान नगर निवासी शुभम के मकान से चोर लेपटॉप, मोबाइल, घड़ी व बैग चोरी कर ले गए।
चोरी की पांचवीं वारदात बजाज नगर इलाके में महावीर नगर निवासी मनमोहन के यहां हुई। मकान का ताला तोडक़र चोर सोने-चांदी के गहने व नकदी चोरी कर ले गए। पीडि़तों के वापस लौटने पर चोरी का पता चला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाकर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
राजस्थान में मोस्ट वांटेड गैंगस्टर पपला गुर्जर गिरफ्तार, दो प्रदेश की पुलिस की नाक में कर रहा था दम
जयपुर में शादी का झांसा देकर युवती से देहशोषण
जयपुर में बदमाश झपट्टा मारकर महिला से छीन ले गया मोबाइल
Daily Horoscope