जयपुर। बजाज नगर में दो सूने मकानों के ताले तोडक़र चोर लाखों रुपए के गहने व नकदी चोरी कर ले गए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस ने बताया कि गांधी नगर स्टेशन के पास क्वार्टर में रहने वाली निवासी ललिता कंवर ने मामला दर्ज कराया है कि वह गांधी नगर रेलवे स्टेशन पर कार्यरत है। बुधवार सुबह वह अपनी ड्यूटी पर चली गई। दिन-दहाड़े चोरों ने सूने मकान को निशाना बनाया। मकान का ताला तोडक़र घुसे चोर अलमारी के लॉकर में रखी सोने की चेन, अंगूठी व 20 हजार रुपए चोरी कर ले गए।
वहीं, महावीर नगर निवासी संतोष देवी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह टोंक फाटक स्थित अपने पीहर गई थी। दिन-दहाड़े चोर मकान का ताला तोडक़र अंदर घुसे। अलमारी के लॉकर में रखे सोने-चांदी के गहने व 80 हजार रुपए चोरी कर ले गए। देर शाम वापस लौटने पर पीडि़तों को चोरी की वारदात का पता चला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाकर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
दिल्ली में फर्जी वीजा देने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह का भंडाफोड़, 300 को ठगा, दो गिरफ्तार
गाजियाबाद में 6 साल की बच्ची की हत्या, झाड़ियों में लाश मिली
बेंगलुरु: महिला शिकायतकर्ता से इंस्पेक्टर ने की छेड़खानी, कमिश्नर को भेजी रिपोर्ट
Daily Horoscope