जयपुर। जवाहर नगर थाना पुलिस ने एक फ्लेट में अवैध रुप से चल रहे हुक्का बार पर कार्रवाई करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार किया गयाहै। पुलिस ने वहां से एक दर्जन से अधिक हुक्के,चिलम,पाइप,कटौरी व कई फ्लेवर जब्त किया है। यह हुक्का बार थाना इलाके में स्थित अरिहन्ता टावर के एक फ्लेट में चल रहा था। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
थानाधिकारी अरुण कुमार पूनिया ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से जवाहर नगर स्थित अरिहन्ता टावर के एक फ्लेट नम्बर 102 में नौजवानों को हुक्का पिलाने की सूचना मिल रही थी। जिस पर एक पुलिसकर्मी को सादा वर्दी में भेज कर इसी तस्दीक करवाई। इसके बाद पुलिस ने छापा मार कर विष्णु सैनी निवासी संजय नगर डीसीएम अजमेर रोड चित्रकुट हाल अरिहन्ता टावर जवाहर नगर को गिरफ्तार किया है।
वहीं पुलिस ने मौके से 04 हुक्का, 04 चिलम, 04 पाईप प्लास्टिक,कटौरी व कई फ्लेवर जब्त किया है। इस कार्यवाही के दौरान एक डायरी मिली।जिसमें हुक्का पिलाने के संबंध में हिसाब-किताब लिखा हुआ था। जिसके संबंध में आरोपित से पूछताछ की गई तो सामने आया कि अनप्लग्डक रेस्टोंरेंट से ग्राहक आते हैं जो हुक्का पीकर प्रति हुक्का 4 सौ रुपये देकर चले जाते है। जिनका उसके द्वारा बाद में हिसाब मालिक को बता दिया जाता है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
बहन के चरित्र पर शक होने पर भाइयों ने की थी हत्या, दो गिरफ्तार
सस्ती अंग्रेजी शराब को ऊंचे लेवल के बोतलों में पैक कर बेचने वाले 5 गिरफ्तार
डुप्लीकेट सिम कार्ड का इस्तेमाल कर बैंक खाते से निकाले पैसे, दो गिरफ्तार
Daily Horoscope