• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

विदेशों से आयातित कोयले की चोरी का खुलासा : 6 जिलों में 13 जगह छापेमारी, 22 जने गिरफ्तार

Theft of coal imported from abroad revealed: 13 places raided in 6 districts, 22 people arrested - Jaipur News in Hindi

जयपुर। यूएसए, रशिया और इंडोनेशिया से आयातित महंगे कोल में बड़े पैमाने पर मिलावट कर चोरी करने के गोरखधंधे का सीआईडी क्राइम ब्रांच की टीम ने खुलासा किया है। क्राइम ब्रांच ने 6 जिलों में एक साथ 13 स्थानों पर छापा मारकर आयातित और मिलावटी 1850 टन कोयला समेत 30 वाहन और मशीनें इत्यादि बरामद कर 22 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में अलग-अलग 11 मुकदमे दर्ज किए गए हैं।
अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एमएन ने बताया कि डिटेन किए गए इन आरोपियों ने साल भर में करीब 1000 करोड रुपए के आयातित कोयले की चोरी की है। संगठित अपराधों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत मुखबिर से मिली सूचना पर सीआईडी क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा बुधवार को डीआईजी (क्राइम) डॉ राहुल प्रकाश की मॉनिटरिंग में बाड़मेर, बीकानेर, जालौर, जोधपुर ग्रामीण, जोधपुर कमिश्नरेट और पाली जिले में स्थानीय पुलिस के सहयोग से 13 स्थानों पर एक साथ दबिश दी गई।
एडीजी एमएन ने बताया कि यूएसए, रशिया और इंडोनेशिया से भारत आने के बाद माफिया बड़े पैमाने पर कोयले में मिलावट कर रहे थे। बुधवार शाम से गुरुवार सुबह तक चली रेड में पुलिस ने अवैध रूप से भंडार किया हुआ उच्च क्वालिटी व मिलावटी कुल 1850 टन कोयला, 13 ट्रेलर, 4 एलएनटी, 5-5 जेसीबी व ट्रैक्टर लोडर, 2 स्कॉर्पियो और 1 कैंपर गाड़ी के साथ 7 धर्म कांटे, 3 कटर मशीन, 2 डीजल मशीन सील व वायर पैकेट जब्त किए हैं। इस कार्रवाई के बाद 11 मुकदमे दर्ज कर 22 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
डीआईजी (क्राइम) डॉ राहुल प्रकाश ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरोत्तम वर्मा के सुपरविजन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्यारेलाल, यश्विनी, गोपाल स्वरूप मेवाड़ा, सुभाष शर्मा, हरिराम कुमावत और नेम सिंह के निर्देशन में मुख्यालय से टीमें गठित की गई। गठित टीम द्वारा बुधवार शाम से गुरुवार सुबह तक जिला पुलिस के सहयोग से अलग-अलग 13 स्थानों पर एक साथ दबिश दी।
डीआईजी डॉ प्रकाश ने बताया कि बाड़मेर जिले में 3 प्रकरण दर्ज कर 7 व्यक्ति, जालौर में 3 प्रकरण दर्ज कर 2 व्यक्ति, पाली में 1 प्रकरण दर्ज कर 5 व्यक्ति, जोधपुर ग्रामीण में 2 प्रकरण दर्ज कर 5 व्यक्ति, जोधपुर कमिश्नरेट में 1 प्रकरण दर्ज और बीकानेर में एक प्रकरण दर्ज कर 3 व्यक्ति डिटेन किए गए। इस प्रकार कुल 11 एफ आई आर दर्ज करवाई जाकर 22 व्यक्तियों को डिटेन किया गया।
कार्रवाई करने वाली सीआईडी क्राइम ब्रांच टीम में इंस्पेक्टर रामसिंह नाथावत, एसआई सुभाष सिंह तंवर व दयाराम चौधरी, एएसआई शैलेंद्र शर्मा, बनवारी लाल शर्मा, हेड कांस्टेबल रामेश्वर दयाल, शाहिद अली, शंकर दयाल शर्मा, महेश, राधामोहन, रविन्द्र सिंह, मदन लाल, करणी सिंह, कॉन्स्टेबल प्रमोद शर्मा, महेन्द्र सिंह, नरेश चौधरी, भूपेन्द्र शर्मा, सत्येन्द्र, अरुण कुमार शर्मा, देवेन्द्र सिंह, रविन्द्र, श्रवण कुमार शर्मा, सोहन देव, लोकेश, कुलदीप, कॉन्स्टेबल चालक विश्राम मीणा, सुरेश कुमार, जगदीश सैनी, रमेश चन्द, संदीप कुमार व आशीष कुमार थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Theft of coal imported from abroad revealed: 13 places raided in 6 districts, 22 people arrested
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaipur, cid crime branch, racket, adulteration, theft, expensive coal, usa, russia, indonesia, raided, 13 places, 6 districts, ips dinesh mn, ips rahul prakash, crime news in hindi, crime news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

क्राइम

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved