जयपुर। शहर के चार इलाकों में चार सूने मकानों के ताले तोडक़र चोर लाखों रुपए के गहने व नकदी चोरी कर ले गए। इस संबंध में भांकरोटा, कानोता, कालवाड व करधनी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस ने बताया कि महापुरा मोड भांकरोटा निवासी योगेन्द्र सिंह ने भांकरोटा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। वह परिवार सहित जयपुर से बाहर गया था। पीछे से चोरों ने सूने मकान को निशाना बनाया। मकान का ताला तोडक़र चोर अंदर घुसे। अलमारी के लॉकर में रखी सोने की अंगुठी, कानों के झुमके, 480 सिगापुर डॉलर और 22 हजार रुपए चोरी कर ले गए।
इधर, शंकरधाम कॉलोनी विजयपुरा रोड निवासी रवि कुमार परेवा ने कानोता थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। दिन-दहाड़े उसके सूने मकान के ताले तोडक़र चोर सोने-चांदी के गहने, नकदी व कीमती सामान चोरी कर ले गए। चोरी की तीसरी वारदात कालवाड़ इलाके में हुई। सुशांत सिटी माचंवा निवासी चांदीराम ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसके सूने मकान का ताला तोडक़र चोर अलमारी में रखे सोने-चांदी के गहने व नकदी चोरी कर ले गए। वह अपनी पत्नी को ग्राम सचिव की परीक्षा दिलाने जयपुर से बाहर गया था।
इधर, करधनी थाने में दादी का फाटक बैनाड रोड निवासी बाबूलाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। वह परिवार सहित अपने गांव गया था। पीछे से सूने मकान का ताला तोडक़र चोर घुसे। अलमारी में रखे सोने-चांदी के गहने व नकदी समेटकर ले गए। वापस लौटने पर पीडि़तों को चोरी की वारदात का पता चला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाकर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
क्राइम रिपोर्ट : थाना प्रताप नगर द्वारा लूट व अपहरण की वारदातों का खुलासा, 9 गिरफ्तार
इंदौर में कमरे के बाथरूम के बाहर मिला छात्रा का शव, पुलिस जांच में जुटी
फाईनेंस कर्मियों के साथ लूट की वारदातें करने वाली गैग का खुलासा, दो शातिर अभियुक्त गिरफ़्तार
Daily Horoscope