जयपुर। प्रताप नगर इलाके में शनिवार दोपहर चाकू से गला रेंतकर एक महिला ने आत्महत्या का प्रयास किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लहुलुहान हालत में उसे महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस ने बताया कि करौली निवासी सीमा (35) पत्नी राजू ने आत्महत्या का प्रयास किया है। वह पति व चार बच्चों के साथ सेक्टर-26 प्रताप नगर में रहती है। बीमारी से परेशान सीमा का पति राजू मजदूरी कर परिवार का गुजारा करता है। घटनाक्रम के मुताबिक, दोपहर करीब साढ़े 12 बजे सीमा कमरे के अंदर बैठी थी।
उसने चाकू से अपना गला रेंत किया। परिजनों के कमरे में जाने पर लहुलुहान हालत में सीमा बिस्तर पर पड़ी मिली। जिसे तड़पता हुआ दिखकर तुरंत पुलिस को सूचित किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तुरंत सीमा को महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया।
जहां गंभीरावस्था में उसका इलाज चल रहा है। पुलिस प्रथमदृष्टया जांच में सामने आया है कि बीमारी व आर्थिक तंगी के चलते सीमा ने यह कदम उठाया है। पुलिस ने मौके से आत्महत्या के लिए प्रयुक्त चाकू भी जब्त किया है।
सवाईमाधोपुर जिला आबकारी अधिकारी को एसीबी ने किया गिरफ्तार
राजस्थान गुण्डा एक्ट के तहत 5 गुण्डों को किया जिला बदर
जयपुर में ट्रेन के आगे छलांग लगाकर अधेड़ व्यक्ति ने की आत्महत्या
Daily Horoscope