जयपुर। विश्वकर्मा थाना पुलिस ने ऑपरेशन आग के तहत एक शातिर बदमाश को बुधवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से एक देशी कट्टा व कारतूस बरामद किया है। पुलिस फिलहाल आरोपित से पूछताछ कर रही है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एडिशनल डीसीपी (वेस्ट) बजरंग सिंह ने बताया कि आम्र्स एक्ट में बदमाश आलोक कुमार मिश्रा उर्फ बाबा (25) निवासी डेलहा गया बिहार हाल प्रेम नगर रोड नंबर-17 विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया गया है। दोपहर हैडकांस्टेबल करण सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में अवैध हथियार लेकर विश्वकर्मा में घूम रहा है।
सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई कर संदिग्ध को धर-दबोचा। तलाशी में उसके पास एक देशी कट्टा व कारतूस मिला। पुलिस ने आरोपित आलोक कुमार मिश्रा उर्फ बाबा को गिरफ्तार कर अवैध हथियार जब्त कर लिया। पुलिस आरोपित ने अवैध हथियार की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ कर रही है।
राजस्थान में मोस्ट वांटेड गैंगस्टर पपला गुर्जर गिरफ्तार, दो प्रदेश की पुलिस की नाक में कर रहा था दम
जयपुर में शादी का झांसा देकर युवती से देहशोषण
जयपुर में बदमाश झपट्टा मारकर महिला से छीन ले गया मोबाइल
Daily Horoscope