जयपुर। प्रतापनगर थाना इलाके में बुधवार को किसी ने साढ़े चार माह की बच्ची को पानी के हौद में डूबोकर मार डाला। इस संबंध में बच्ची के पिता ने थाने में हत्या का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने बच्ची की मां पर शक जाहिर किया है।
पुलिस ने बताया कि महेंद्र सिंह यहां सेक्टर-18 प्रतापनगर में पत्नी व बच्चों के साथ रहता है। सुबह करीब दस बजे महेंद्र की पत्नी ने शोर मचाया कि कोई उसकी बच्ची को छीनकर ले गया है। बच्ची की मां का कहना था कि वह मकान के बाहर बैठी थी, इसी दौरान दो युवक आए और उसकी बेटी अर्पिता को छीन ले गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और अर्पिता को तलाश किया। इसी दौरान पुलिस को अर्पिता पड़ोसी के पानी के हौद में तैरती मिली। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया।
हैदराबाद : दिनदहाड़े बदमाशों ने युवक पर किया चाकू से हमला, हुई मौत
स्कॉर्पियो लूटकर भागे छह बदमाशों में से 4 को पकड़ा, पांच देशी पिस्टल, एक देशी कट्टा, 22 जिंदा कारतूस बरामद
कर्नाटक के गांव में महिला के साथ रेप करने का प्रयास, 4 पर मामला दर्ज
Daily Horoscope