चूरू। जिले के गांव ढाढरिया चारणान से लापता हुई 37 वर्षीय
विवाहिता का शव आज ढाढरिया बणीरोतान के खेत में दो फीट चोडे व पांच फीट
गहरे गढ्ढे में दफन किया गया मिला। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने
गढढा खोदकर मृतका के शव को बाहर निकाला और चूरू के राजकीय डीबी अस्पताल की
मोर्चरी में रखवा मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवाया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मृतका तीजू देवी के
भाई ने अपने बहनोई रामूराम के खिलाफ रतननगर थाने में हत्या का मामला दर्ज
करवाया है। मृतका की शादी 16 साल पहले गांव फोगा आरोपी रामूराम के साथ हुई
थी और इनके तीन सन्तान भी है। पुलिस प्रथमदृष्टया हत्या का कारण पति पत्नी
का आपसी मनमुटाव मान रही है। बहरहाल पुलिस ने मृतका का पोस्टमार्टम कर
आरोपी पति की तलाश शुरू कर दी है। रतननगर थानाधिकारी पुष्पेन्द्र सिंह ने
बताया कि 25 सितम्बर को रतननगर थाने में मृतका तीजूदेवी और उसके पति
रामूराम के लापता होने की गुमशुदगी दर्ज करवायी गयी थी जिसके अनुसार
तीजूदेवी 20 सितम्बर को अपने घर से लापता हो गयी थी जिसके दो दिन बाद 22
सितम्बर को उसका पति रामूराम भी अपनी पत्नी की तलाश में जाने की कहकर घर से
निकल गया, 25 सितम्बर को रामूराम के भाई ने रतननगर थाने में दोनो की
गुमशुदगी दर्ज करवायी।
इधर तीजूदेवी के भाईयों ने भी अपनी बहिन की तलाश
शुरू की, इस दौरान उन्होने गांव ढाढरिया बणीरोतान में पदचिन्हो का पीछा कर
उस खेत की भी तलाशी ली जहां दोनो पति पत्नी रहा करते थे। तलाशी के दौरान
खेत में एक जगह मिट्टी खुदी हुई दिखी जिसे पत्तों व कचरे से ढककर उपर खटिया
बिछा दी गयी थी। शक होने पर मृतका के भाई ने पुलिस को इत्तला दी, जिसके
बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से उस जगह को खोदना शुरू
किया जहां मृतका का शव दफन था। पुलिस ने बताया कि मृतका के सिर के पीछे चोट
के निशान हैं तथा उसका एक हाथ भी अलग पाया गया।
ईडन गार्डन्स से आईपीएल मैच के दौरान सट्टा लगाते 5 आरोपी गिरफ्तार
5.6 करोड़ रुपये के अमेरिकी डॉलर के साथ मुंबई हवाई अड्डे पर हिरासत में लिये गये 2 सऊदी नागरिक
गुरुग्राम में सुरक्षा गार्ड की हत्या
Daily Horoscope