जयपुर। चौमूं इलाके में रविवार देर रात अनियंत्रित ट्रेलर के डिवाइडर पर चढऩे से आग लग गई। आग की भीषण लपटे उठते देखकर लोगों में दहशत फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक दमकल ने आग पर काबू पाया। गनीमत है हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस ने बताया कि रात करीब एक बजे सीमेंट से भरा ट्रेलर धोलामडी की ओर आ रहा था। इसी दौरान अचानक ट्रेलर का टायर फट गया। तेज धमाके की आवाज के साथ ही ट्रेलर अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गया। देखते ही देखते ट्रेलर ने आग पकड़ ली। चालक व खलासी ने ट्रेलर से कूदकर अपनी जान बचाई।
धू-धू कर ट्रेलर को जलते देखकर मौजूदा लोगों में दहशत फैल गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने एक दमकल की मदद से करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। भीषण आग की लपटों से ट्रेलर कबाड़ में तबदील हो गया। पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रेलर को रास्ते से हटवाकर यातायात को सुचारू करवाया।
दिल्ली: कल्याणपुरी इलाके में बदमाशों ने बॉडी बिल्डर को गोली मारी, पुलिस ने दो को हिरासत लिया
नकबजनी की वारदात का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ़्तार
गैंगस्टरों व हथियार तस्करी करने वालो के लिए काम करने वाला हार्डकोर अपराधी अराद खान पंजाब जेल से गिरफ़्तार
Daily Horoscope