जयपुर। शहर में सूने मकान व दुकानों के साथ ही चोर मंदिरों को निशाना बनाने लगे है। शास्त्री नगर इलाके में महादेव मंदिर में चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। जयपुर कमिश्नरेट क्षेत्र में पिछले सप्ताह में यह तीसरा मंदिर है, जिसमें चोरी हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस ने बताया कि टैगोर नगर स्वामी बस्ती में नखदेश्वर महादेव का मंदिर है। रविवार रात को चोरों ने मंदिर को निशाना बनाया। मंदिर में घुसे चोर शिवलिंग की जलहरी व नागफणी और मंदिर में लगा 11 किलो 200 ग्राम वजन का कांसे का घण्टा चोरी कर ले गए। सुबह मंदिर आने पर चोरी का पता चला। मंदिर में चोरी होने की सूचना पर स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया।
इससे पूर्व झोटवाडा के भाभा मार्ग शिल्प कॉलोनी में स्थित महा मगलेश्वर मंदिर में चोरी हुई। मंदिर का ताला तोडक़र चोर भगवान कृष्ण का चांदी का छत्र (वजन करीब 500 ग्राम), मूरली व राधाजी का चांदी का छत्र (वजन करीब 500 ग्राम), सोने की 4 नथ, दुर्गा माता का छत्र (वजन करीब 1 किलो 250 ग्राम), सोने की चेन (10 ग्राम), चांदी का चवर (वजन करीब 500 ग्राम), एक मशीन व दानपात्र से नकदी चोरी कर ले गए।
विद्याधर नगर इलाके में श्रीराम कॉलोनी स्थित भौमियाजी महाराज के मंदिर का ताला तोडक़र चोर चांदी के 12 छत्र व मुकुट चोरी कर ले गए थे।
सोने की तस्करी का मास्टरमांइड मुनियाद अली खान UAE से लाया गया भारत
1.26 करोड़ रुपये कीमत का अवैध अफीम डोडा चूरा जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार
सुरेंद्र जड़िया हत्याकांड में 5 साल से फरार ₹10000 का इनामी गिरफ्तार
Daily Horoscope