• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

एनकाउंटर के डर से पेपरलीक प्रकरण के आरोपी ने किया एसओजी में सरेंडर

Surprised in the SOG for accused of paparalik episode of fear of encounter - Jaipur News in Hindi

जयपुर । आनंपाल सिंह एनकाउटर के बाद हुए हंगामे के बाद एसओजी की कार्रवाई पर उठे सवाल के बाद स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप का भय राजस्थान विश्वविद्यालय के पेपर लीक प्रकरण में फरार चल रहे मुख्य आरोपी को ऐसा खाया कि मंगलवार शाम को स्वयं मुख्यालय पहुंच कर सरेंडर कर दिया।

भागते-भागते और छिपते-छिपते परेशान हो गया हूं...

एसओजी की प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका खारीज होने के बाद से एसओजी का भय और सताने लगा था। जिसके बाद से अब में भागते-भागते और छिपते-छिपते परेशान हो गया हूं...। इस मामले में पुलिस 19 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।
एसओजी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी कार्मिक, गोपनीय शाखा, राजस्थान विश्वविद्यालय का अशोक अग्रवाल निवासी जवाहर नगर सैक्टर-2 है। एसओजी ने बताया कि राजस्थान विवि एम-कॉम प्रीवीयस का एबीएसटी द्बितीय प्रश्न पत्र (एडवांस कोस्ट अकाउंण्टिंग) की परीक्षा 13 अप्रैल को आयोजित हुई थी। इस परीक्षा का पेपर एक दिन पूर्व ही गोपनीय शाखा राजस्थान विश्व विद्यायल के नंदलाल सैनी, अशोक अग्रवाल और महेश गुप्ता एवं अन्य व्यक्तियों ने कूटरचित तरीके से आउट कर परीक्षा की गोपनीयता को भंग किया था। जिसे अशोक ने अपने एक परिचित महिला और प्रोफेसर को मोबाइल के जरिए वाट्अप कर उपलब्ध कराया था।

पेपर को निरस्त कर दुबारा कराया गया था। एसओजी ने इस मामले की कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। इस पेपर लीक प्रकारण में गोविंद पारीक और जेपी जाट के बाद दूसरी सबसे बड़ी कड़ी अशोक अग्रवाल था। एसओजी की प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि अग्रवाल हरियाणा नारनौल सहित कई अन्य स्थानों पर छुपा था।

ये हुए गिरफ्तार
एसओजी ने पेपर लीक प्रकरण में नंदलाल सैनी एवं महेश गुप्ता (कार्मिक, गोपनीय शाखा, रास्थान विश्वविद्यालय), शंकर चौपड़ा प्रोफेसर कालाडेरा महाविद्यालय,चन्द्रप्रकाश सिन्धी उर्फ सीपी सर (कोचिंग संचालक, बांदीकुई), अखिल रावत, अजय कुमार सैनी ,ज्योग्राफी के विभागाध्यक्ष प्रोफ़ेसर जे.पी. जाट, कॉमर्स कॉलेज के परीक्षा कन्वीनगर गोविन्द पारीक, गोवर्नमेंट कॉलेज खाजूवाला के प्राचार्य ,प्रोफ़ेसर एनएस मोदी , एसएसजी पारीक कॉलेज चौमूं के शम्भुदयाल झालानी, रिटायर्ड प्रोफ़ेसर बी.एल. गुप्ता, भूगोल के प्रोफेसर राजकीय महाविद्यालय सुरेन्द्र कुमार सैनी और निपूर्ण मोदी ,रमेश बुक डिपो का कर्मचारी शरद,अग्रसेन कॉलेज भादरा के कालीचरण शर्मा और राजस्थान यूनिवर्सिटी के डिप्टी रजिस्ट्रार एमसी गुप्ता,यूनिवर्सिटी के कॉमर्स विभाग के एसोसिएट प्रोफ़ेसर राजीव शर्मा और परीक्षा नियंत्रक के पीए गोनेर निवासी सुरेंद्र मोहन शर्मा को गिरफ्तार किया था।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Surprised in the SOG for accused of paparalik episode of fear of encounter
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rajasthan news, jaipur, surprised, sog, accused, paparalik, episode, fear, encounter, crime news in hindi, crime news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

क्राइम

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved