|
जयपुर। झोटवाडा थाना इलाके में शुक्रवार सुबह कोचिंग जा रही एक छात्रा ने ट्रेन के आगे छलांग लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एसआई गोपीचंद ने बताया कि मृतका पूजा शर्मा (22) आनंद बिहार दादी का फाटक की रहने वाली थी। सुबह वह घर से चांदपोल स्थित कोचिंग जाने के लिए निकली थी। इसी दौरान दादी का फाटक के पास रेलवे लाइन पर ट्रेन को आते देखकर उसके सामने छलांग लगा दी।
जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शिनाख्त के बाद शव को एम्बूलेंस से पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी भिजवाया। पुलिस ने मृतका के पास किसी प्रकार का सुसाइड नोट मिलने की बात से इंकार किया है। पुलिस आत्महत्या के कारण का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
पुलिस मुठभेड़ में दो गौ तस्कर गिरफ्तार, अवैध शस्त्र और गोकशी से संबंधित सामान बरामद
त्रिची: एक निजी स्कूल के कर्मचारी पर चौथी कक्षा की छात्रा से यौन उत्पीड़न का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार
रांची में डबल मर्डर के आरोप में सेना के जवान सहित चार गिरफ्तार
Daily Horoscope