जयपुर। करधनी थाना पुलिस ने जुआ खेलते छह जनों को सोमवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से 1 लाख 72 हजार रुपए बरामद किए है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
डीसीपी (वेस्ट) प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि जुआ खेलते आरोपित अनिल उर्फ सुनील (29) निवासी श्रीनिवास नगर रोड नंबर-6 मुरलीपुरा हाल खोराबिसल करधनी, रमेश कुमार (25) निवासी दातारामगढ सीकर, विजय (26) निवासी कपुरतला पंजाब हाल खोराबिसल करधनी, भोलु (22) निवासी खोराबिसल करधनी, मासुत (36) निवासी नीदड मोड हरमाडा और राजेन्द्र उर्फ रजत (29) निवासी नाग तलाई भट्टाबस्ती को गिरफ्तार किया गया है।
मुखबिर से सूचना मिली कि कृष्णा कुंज खोरा बिसल में सर्वाजनिक स्थान पर बैठकर कुछ लोग ताशपत्ती पर दाव लगा रहे है। सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई कर छहों आरोपित जुआरियों को गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से 1 लाख 72 हजार 300 रुपए जुआ रकम बरामद की गई।
माेतिहारी पुलिस का 'ऑपरेशन क्लीन', 30 दिनों में 26 इनामी अपराधियों ने किया आत्मसमर्पण, 28 हुए गिरफ्तार
नेब सराय में ट्रिपल मर्डर, एक ही परिवार के तीन सदस्यों की चाकू से गोदकर हत्या
प्रतापगढ़ जिले में थाना अरनोद पुलिस की कार्रवाई, 377 किलो अवैध डोडा चूरा सहित एक बोलेरो पिकअप को किया जब्त
Daily Horoscope