जयपुर। सांगानेर थाना पुलिस ने पारदी गैंग के चोरी-नकबजनी के मामले में आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस को अन्य कई वारदातें खुलने की आंशका हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पन्ना लाल पारदी, किमती लाल, ओम प्रकाश उर्फ दकडी, मानव इन्दल, चन्दन उर्फ वाला, शेषना उर्फ शेष, नासीर और संजय गौर है। सभी पारदी गैंग के सदस्य हैं और एमपी के रहने वाले हैं। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने
बजाज नगर, सांगानेर सहित अन्य कई थाने में चोरी-नकबजनी की वारदातें कबूली
है।
आरोपियों को पुलिस कुरुक्षेत्र हरियाणा के सेन्ट्रल जेल (अम्बाला)से प्रोडक्शन वांरट पर लेकर आई है। कुछ समय पहले जयपुर में दो मकानों की खिड़की की लोहे की गिरील तोड़ कर सोने-चांदी के जेवरात सहित हजारों रुपए की नकदी चोरी हुई। इस पर पुलिस ने टीम गठन कर इन लोगों के बारे में जानकारी जुटा कर सरगर्मी से इनकी तलाश कर गिरफ्तारी की।
हैदराबाद : दिनदहाड़े बदमाशों ने युवक पर किया चाकू से हमला, हुई मौत
स्कॉर्पियो लूटकर भागे छह बदमाशों में से 4 को पकड़ा, पांच देशी पिस्टल, एक देशी कट्टा, 22 जिंदा कारतूस बरामद
कर्नाटक के गांव में महिला के साथ रेप करने का प्रयास, 4 पर मामला दर्ज
Daily Horoscope