• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

कर्मचारी ने किया लाखों का गबन, पासवर्ड चुराकर अकाउंट से निकाले 29 लाख रुपए

Rs. 29 lakh fraud in State Insurance and Provident Fund Corporation - Jaipur News in Hindi

जयपुर। राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि निगम में कार्यरत एक कर्मचारी ने सरकारी खजाने से लाखों रुपए का गबन कर डाला। खास बात ये है कि पहली बार गबन करने के बाद भी जब किसी को भी इसकी भनक नहीं लगी तो शातिर ने फिर से दूसरी बार लाखों का गबन कर लिया, लेकिन इस बार मामला खुल गया और शातिर की कारगुजारी का विभाग को पता चल गया। इस पर विभाग ने राजधानी जयपुर सदर थाने में आरोपी शातिर कर्मचारी के खिलाफ गबन का मामला दर्ज कराया।

पुलिस के मुताबिक राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि निगम जयपुर के अतिरिक्त निदेशक नरेश कुमार ने मामला दर्ज कराया है कि विभाग में संविदा पर कार्यरत कम्प्यूटर आॅपरेटर आरोपी राकेश कुमार ने पासवर्ड चुराकर यह गबन किया।

पुलिस के मुताबिक आरोपी राकेश कुमार ने बांसवाड़ा जोन और बीकानेर जोन के एनपीएस यानि नेशनल पेंशन सिस्टम अकांउट के पासवर्ड चुरा लिए। आरोपी नरेश कुमार ने एनपीएस अकांउट से एनएसडीएल के तहत पहले गलत तरीक से बीमाधारकों और पेंशनधारियों के अकाउंट में जरूरत से ज्यादा लाखों की राशि डाल दी। बाद में इस राशि को ईआरएम के जरिए खुद के एसबीआई अकाउंट में डाल लिया, जबकि यह राशि ईआरएम के जरिए विभाग के ही अकाउंट में आनी थी।

आरोपी राकेश ने गबन करते हुए पहले 29 लाख रुपए अपने अकाउंट में जमा कर लिए, जिसकी भनक किसी को भी नहीं लगी। इसके बाद दुबारा आरोपी ने दूसरी बार इसी तरीके से 23 लाख रुपए की राशि अपने अकाउंट में डालते हुए करीब 52 लाख रुपए का गबन कर लिया। आरोपी ने यह गबन विभाग के बांसवाड़ा जोन और बीकानेर जोन में किया। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने यह गबन दोनों जोन के अकाउंट का पासवार्ड चुराने के बाद किया। मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब बांसवाड़ा जोन और बीकानेर जोन में बीमाधारकों को दी जाने वाली राशि की एंट्री की गई तो वह जरूरत से ज्यादा पाई गई।

जब विभाग ने अपने स्तर पर जांच पड़ताल की सामने आया कि आरोपी राकेश कुमार ने करीब 52 लाख रुपए का गबन कर सरकारी खजाने को नुकसान पहुंचाया। हालांकि पकड़े जाने के बाद आरोपी ने अपने अकाउंट से गबन किए गए 23 लाख रुपए विभाग को लौटा दिए, लेकिन 29 लाख रुपए नहीं दे पाया। इस पर राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि निगम जयपुर के अतिरिक्त निदेशक नरेश कुमार सुरौलिया ने आरोपी राकेश कुमार के खिलाफ 29 लाख रुपए के गबन का मामला दर्ज कराया।

पुलिस के मुताबिक आरोपी पिछले 3 साल से यहां संविदा पर नौकरी कर रहा है। नौकरी करने के दौरान कई बार यह गबन कर दुरुपयोग कर चुका है। आरोपी जयपुर जिले के आंधी गांव का रहने वाला है। बहरहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Rs. 29 lakh fraud in State Insurance and Provident Fund Corporation
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rs 29 lakh fraud, state insurance and provident fund corporation, jaipur crime news, sadar thana, jaipur news, banswara, bikaner, rajashtan news, राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि निगम जयपुर, hindi crime news, crime news in hindi, crime news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

क्राइम

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved