जयपुर। करधनी इलाके में स्थित ज्वैलर्स की एक दुकान का ताला तोडक़र चोर लाखों रुपए के गहने व नकदी समेटकर ले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में कैद हुए चोर की तलाश शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस ने बताया कि खोरा बीसल करधनी निवासी मंगल कुमावत की सरना डूंगर में मंगल ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। घटनाक्रम के मुताबिक, रविवार देर रात चोरो ने ज्वैलरी दुकान को निशाना बनाया। दुकान का ताला तोडक़र चोर अंदर घुसे। लाखों रुपए कीमत के सोने-चांदी के गहने व करीब 35 हजार रुपए चोरी कर ले गए। सोमवार सुबह दुकान में चोरी का पता चला।
घंटे भर रहा दुकान में मौजूद - चोरी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल टीम की मदद से साक्ष्य जुटाए। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों को खंगाला गया। जिसमें एक चोर रात करीब 3 बजे से 4 बजे के बीच दुकान में वारदात को अंजाम देते नजर आ रहा है। पुलिस फुटेज के आधार पर चोर की तलाश कर रही है।
फाईनेंस कर्मियों के साथ लूट की वारदातें करने वाली गैग का खुलासा, दो शातिर अभियुक्त गिरफ़्तार
युवक का अपहरण कर मारपीट एवं लूटपाट के मामले का खुलासा, छह आरोपी बापर्दा गिरफ्तार
राहगीरों के साथ लूट की घटनाओं का खुलासा, तीन अभियुक्त बापर्दा गिरफ्तार
Daily Horoscope