जयपुर। वैशाली नगर में फार्महाउस व भांकरोटा में सूने मकान के ताले तोडक़र चोर लाखों रुपए का सामान चोरी कर ले गए। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस ने बताया कि सिविल लाईंस सोडाला निवासी डॉ. जितेन्द्र बुडानिया ने वैशाली नगर थाने में प्रकरण दर्ज कराया है। खिरणी फाटक पुलिया के पास लाइंस लेन में उनका फार्महाउस है। रात्रि के समय फार्महाउस का ताला तोडक़र चोर अंदर घुसे। वहां लगा एलईडी, स्पीकर, बाथरूम फिङ्क्षटग का सामान, गैस सलेण्डर, चुल्हा, बोरिंग की पाईपों में लगे पीतल के वॉल्स और सीसीटीवी कैमरे मय डीवीआर चोरी कर ले गए।
इधर, भांकरोटा थाने में रामनगर सिटी सिरसी रोड निवासी मुकेश कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। मक्रर संक्राति की रात चोर उसके सूने मकान का ताला तोडक़र घुसे। अलमारी में रखे सोने-चांदी के गहने व करीब 80 हजार रुपए चोरी कर ले गए। वापस लौटने पर पीडि़तों को चोरी का पता चला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाकर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
जयपुर में कोचिंग जा रही छात्रा ट्रेन के आगे कूदी
जयपुर में मदद के बहाने बदला डेबिट कार्ड, ठगे 58 हजार रुपए
जयपुर में बैंक खाते में सेंध, लगाई एक लाख रुपए की चपत
Daily Horoscope