जयपुर। शहर के चार थाना क्षेत्रों में पांच सूने मकानों के ताले तोडक़र चोर लाखों रुपए के गहने व नकदी चोरी कर ले गए। इस संबंध में मुरलीपुरा, कालवाड, करधनी व हरमाड़ा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस ने बताया कि शंकर विहार मुरलीपुरा निवासी ललीत कुमार वासवानी ने मुरलीपुरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसके सूने मकान का ताला तोडक़र चोर सोने-चांदी के गहने, नकदी व कीमती सामान चोरी कर ले गए। दूसरी वारदात, कालवाड इलाके के लक्ष्मीनगर रायल सिटी मांचवा निवासी रोनक पारीक के हुई।
दादी का स्वर्गवास होने पर वह परिवार सहित अपने गांव श्रीमाधोपुर गया था। सूने मकान को पाकर चोर ताला तोडक़र अंदर घुसे। अलमारी के लॉकर में रखे सोने-चांदी के गहने व नकदी चोरी कर ले गए। वहीं, सुशांत सिटी मांचवा निवासी अभिषेक शर्मा ने कालवाड थाने में मामला दर्ज कराया है कि उसके सूने मकान के ताले तोडक़र चोर सोने-चांदी के गहने व नकदी पार कर ले गए।
करधनी थाने में आनंद विहार विस्तार नांगल जैसा बोहरा निवासी अजीत सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसके सूने मकान के ताले तोडक़र चोर सोने-चांदी के गहने व नकदी चोरी कर ले गए। चोरी की पांचवीं वारदात हरमाडा इलाके में हुई। ग्रीननगर लोहामंडी रोड निवासी मक्खनी देवी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।
उसके मकान के ताले तोडक़र चोर सोन-चांदी के गहने व नकदी चोरी कर ले गए। वापस लौटने पर पीडि़तों को चोरी की वारदात का पता चला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाकर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
गैंगस्टरों व हथियार तस्करी करने वालो के लिए काम करने वाला हार्डकोर अपराधी अराद खान पंजाब जेल से गिरफ़्तार
पुलिस पर फायरिंग कर फरार हुए बदमाश से घटना में प्रयुक्त हथियार एक 12 बोर हॉकी बट बरामद किया
फाईनेंस कर्मियों के साथ लूट की वारदातें करने वाली गैग का एक शातिर बदमाश गिरफ्तार
Daily Horoscope