जयपुर। सीआईडी (क्राईम ब्रांच) की स्पेशल टीम ने पच्चीस हजार रुपए के ईनामी बदमाश ईलियास को शुक्रवार दोपहर गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
महानिदेशक पुलिस (अपराध) एम.एल.लाठर ने बताया कि बदमाश ईलियास (32) निवासी कोसाना पीपाड सिटी जोधपुर हाल सारण नगर बनाड जोधपुर को गिरफ्तार किया गया है। पिछले एक वर्ष से फरार चलने के कारण अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (एटीएस एवं एसओजी) राजस्थान ने 25 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया। क्राईम ब्रांच की टीम ने शुक्रवार को ईनामी बदमाश ईलियास को शुक्रवार से पकडऩे में सफलता हासिल की है।
फर्जी दस्तावेजों से वाहनों पर उठाया लोन - बदमाश ईलियास ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक गिरोह बनाया। गिरोह ने महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा फाईनेंस भीलवाडा में 30 चौपहिया वाहनों पर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर लोन प्राप्त कर कंपनी को नुकसान पहुंचाया। जिसके संबंध में भीलवाडा के सुभाष नगर और जयपुर के सांगानेर थाने में प्रकरण दर्ज है। इन प्रकरणों का अनुसंधान एसओजी की ओर से किया जा रहा है। गिरोह के 11 सदस्यों को एसओजी पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
दिल्ली में अवैध पिस्टल से केक काटने वाला गिरफ्तार
ताइक्वांडो खिलाड़ी का वॉलीबॉल प्लेयर पर नहाते वक्त वीडियो बनाने का आरोप, केस
कर्नाटक में बुजुर्ग मरीज का यौन शोषण करने पर पुरुष होम नर्स गिरफ्तार
Daily Horoscope