जयपुर। करधनी इलाके में स्थित एक गेस्ट हाउस में मंगलवार रात तेज आवाज में चल रहे डीजे को बंद कराने पहुंचे पुलिसकर्मियों से हाथापाई का मामला सामने आया है। पुलिस ने राजकार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज किया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस ने बताया कि रात करीब साढ़े 10 बजे सूचना मिली कि गोकुलपुरा स्थित उपराव गेस्ट हाउस में तेज आवाज में डीजे चल रहा है। सूचना पर हैडकांस्टेबल रामचन्द्र, कांस्टेबल किशोर सिंह व चालक राकेश कुमार के साथ गेस्ट हाउस पहुंचे, वहां डीजे चलता मिला। डीजे बंद करने की कहने पर गेस्ट हाउस में मौजूद तीन-चार व्यक्ति उग्र हो गए।
जिन्होंने पुलिसकर्मियों के साथ अभ्रदता कर हाथापाई की। कमलेन्द्र करीरी नाम के व्यक्ति ने पुलिस को धमकी दी। बाद में पुलिस और टीमें मौके पर पहुंची। मारपीट की इस घटना के बाद हैड कांस्टेबल रामचंद्र ने राजकार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज कराया है।
जयपुर में तीन बदमाशों ने कर डाली 45 चोरी की वारदात
जयपुर में छह बदमाश गिरफ्तार, डेयरी कैश कलेक्शन एजेंट से लूटे थे 5.14 लाख रुपए
जयपुर में सात वर्षीय बालिका से ट्यूशन मास्टर ने की छेड़छाड़
Daily Horoscope