• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

जयपुर शहर में शराब माफियाओं पर पुलिस की नजर, कई तस्कर धरदबोचे

Police eyes on liquor mafia in Jaipur city - Jaipur News in Hindi

जयपुर। भारत सरकार एवं राज्य सरकार के आदेशों की अवहेलना कर कोरोना महामरी के दौरान शराब माफियाओं पर कार्रवाई करते हुए जयपुर पुलिस ने कई थाना इलाको में दबिश देते हुए भारी मात्रा में अवैध हथकड शराब सहित देसी शराब बरामद की है और कई लोगों को धर-दबोचा है। फिलहाल इन लोगों से पूछताछ की जा रही है।
करधनी थाना पुलिस ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए कनकपुरा स्टेशन के पास सडक पर शराब तस्कर राधेश्याम चौधरी निवासी रोजडी फुलेरा जिला जयपुर हाल इन्द्र विहार गोकुलपुरा करधनी को गिरफ्तार कर उसके पास से पांच लीटर हथकड अवैध शराब बरामद की गई है। इधर दूसरी कार्रवाई भी करधनी थाना पुलिस द्वारा की गई है। जहां पुलिस ने गश्त के दौरान सरना डूगर बैनाड रोड पर अक्षय कुमार रैगर निवासी बोराज जोबनेर जिला जयपुर हाल सरणा डूगर को पकड कर उसके पास से 39 पव्वे अवैध देसी शराब और दो हजार आठ सौ रूपये शराब ब्रिकी के बरामद किए गए है। इधर विश्वकर्मा थाना पुलिस ने अवैध शराब परिवहन करते शराब तस्कर सोनू सांसी को गिरफ्तार किया गया है। वहीं 52 देशी शराब के पव्वे बरामद किए गए है।
थानाधिकारी मांगीलाल विश्नोई ने बताया कि पुलिस ने रोड नंबर 19 तिराहा केके इन्टरप्राईजेज शक्ति स्टील समीप आरोपी सोने सांसी को देशी शराब के साथ पकडा है और उसके पास से 52 देशी शराब के पव्वे सहित एक बाइक भी की जब्त की गई है।

इधर मुहाना थाना पुलिस ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए हथकड शराब बनाने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए पांच लीटर हथकड शराब सहित एक महिला को गिरफ्तार किया गया है। वहीं हजारों लीटर वाॅश,भट्टी सहित अन्य अपकरण नब्ट किए गए है।
थानाधिकारी हीरालाल सैनी ने बताया कि लाॅकडाउन के दौरान काफी दिनों से इलाके में हथकड शराब बनाने वाले गिरोह सक्रिय हो गए। जिसके चलते एक पुलिस टीम का गठन किया गया और संदिग्ध लोगों पर निगरानी रखी गई। जिस पर पुलिस ने शिवराज काॅलोनी सायपुरा मोड मुहाना पर मुखबिर की सूचना पर दबिश दी गई। जिस पर पुलिस ने मौके से हंसा देवी पत्नी जगदीश को गिरफ्तार कर उसके पास से पांच लीटर हथकड शराब बरामद की गई वहीं वहीं हजारों लीटर वाॅश,भट्टी सहित अन्य अपकरण नब्ट किए गए है।
वहीं हरमाड़ा थाना पुलिस ने अवैध हथकढ़ शराब की बिक्री के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक युवक सहित एक महिला को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से 45 लीटर हथकढ़ शराब बरामद की और आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया, जहां पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
हरमाड़ा थाना प्रभारी रमेश सैनी ने बताया कि लॉक डाउन के चलते सभी थाना प्रभारियों को उच्च अधिकारियों ने निर्देश जारी कर अपने क्षेत्र में हो रहे अवैध शराब के गोरखधंधे पर लगाम कसने के लिए आदेश जारी किए थे। इसी के तहत मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति नींदड़ घाटी में शराब बेचने की फिराक में घूम रहा है ।जहां पुलिस ने दबिश दी तो आरोपी निवासी कालाखेत नींदड़ हरमाड़ा कैलाश रेगर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 10 लीटर हथकढ़ शराब बरामद की पुलिस पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि नींदड़ गांव में कच्ची शराब बनाकर नींदड़ के जंगलों में जाकर महंगे दामों में सप्लाई करता था पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। वही महिला लाली निवासी कलवाड़ा भांकरोटा को मंगलम सिटी में शराब की तस्करी करते हुए गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 15 लीटर अवैध हथकढ़ शराब बरामद की पुलिस पूछताछ कर रही है जिससे और भी खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Police eyes on liquor mafia in Jaipur city
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: liquor mafia, jaipur crime, crime news, crime news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

क्राइम

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved