जयपुर। प्रतापनगर पुलिस थाना की टीम ने एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए 10 हजार रुपये का ईनामी बदमाश हिमांशु खाती को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक देशी पिस्टल और चार जिन्दा कारतूस बरामद किए।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस उपायुक्त जयपुर (पूर्व) श्रीमती तेजस्वनी गौतम ने बताया कि पुलिस आयुक्त बीजू जार्ज जोसेफ द्वारा आग्नेय शस्त्रों के अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए गए थे। इस अभियान के तहत जयपुर आयुक्तालय के सभी अधिकारियों को अवैध आग्नेय शस्त्रों को जप्त करने और अपराधियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया था।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आशाराम चौधरी के मार्गदर्शन में, पुलिस टीम गठित की गई। इस टीम में अविनाश कुमार, शंकर लाल, हुकम सिंह, गणेश कानि, राजेश कुमार कानि शामिल थे।
टीम ने लगातार निगरानी और मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए 20 अक्टूबर 2024 को राणा सांगा सार्ग, प्रताप नगर स्थित होटल हरि इन से हिमांशु खाती को पकड़ा। तलाशी के दौरान उसके पास एक अवैध देशी पिस्टल और चार जिन्दा कारतूस मिले।
गिरफ्तार अभियुक्त हिमांशु खाती एक हार्डकोर अपराधी है और बनीपार्क जयपुर पश्चिम थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ पूर्व में कई बार अवैध हथियार रखने के मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है। हिमांशु ने पुलिस को बताया कि उसने यह अवैध हथियार हरियाणा के संजय शर्मा से खरीदा था। वह सक्रिय रूप से एक गैंग का संचालन कर रहा है, जिसमें कई लड़कों का जुड़ाव है।
पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ प्रकरण संख्या 891/2024 अंतर्गत धारा 3/25 (15) (क) (7) आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया। उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया ताकि आगे की जांच की जा सके।
गैंगस्टरों व हथियार तस्करी करने वालो के लिए काम करने वाला हार्डकोर अपराधी अराद खान पंजाब जेल से गिरफ़्तार
पुलिस पर फायरिंग कर फरार हुए बदमाश से घटना में प्रयुक्त हथियार एक 12 बोर हॉकी बट बरामद किया
फाईनेंस कर्मियों के साथ लूट की वारदातें करने वाली गैग का एक शातिर बदमाश गिरफ्तार
Daily Horoscope