जयपुर। बापू बाजार में चूड़ी कारखाने में गुरुवार दोपहर आग लगने से दहशत फैल गई। सूचना पर पहुंची माणकचौक थाना पुलिस ने दो दमकलों की मदद से आग पर काबू पाया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस ने बताया कि बापू बाजार में बेसमेंट में चूड़ी कारखाने का संचालन होता है। दोपहर करीब एक बजे कारखाने में आग लग गई। बंद दुकान के अंदर से धुंए का गुब्बार निकलता दिखाई दिया। कुछ ही देर बाद आग की लपटे उठने लगी।
दुकान में आग लगने से स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दो दमकलों की मदद से करीब 20 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस का कहना है कि दुकान में आग शोर्ट सर्किट से लगी है। चूड़ी का सामान रख था, जिससे दुकान में ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है।
फायरिंग के आरोपी को महिला के भेष में ले जाकर क्राइम सीन रिक्रिएट कराया
अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह पकड़ा : हिस्ट्रीशीटर समेत दो गिरफ्तार
दिल्ली : 70 लाख रुपये की ड्रग्स के साथ नाइजीरियाई नागरिक गिरफ्तार
Daily Horoscope