जयपुर। रामगंज थाना पुलिस ने ऑपरेशन आग के तहत कार्रवाई कर देशी कट्टा लेकर घूमते एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपित से फिलहाल पूछताछ कर रही है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस ने बताया कि आम्र्स एक्ट में आरोपित मोहम्मद आरिफ उर्फ आरिफ तेली (23) निवासी मोहल्ला इच्छावतान बासबदनपुरा गलतागेट हाल सडवा ब्रह्मपुरी को गिरफ्तार किया है। शनिवार देर रात मुखबिर की सूचना पर चारदरवाजा स्थित दालमील के पास पुलिस ने कार्रवाई कर संदिग्ध को पकड़ा। तलाशी में उसके पास देशी कट्टा मिला।
पुलिस ने आरोपित मोहम्मद आरिफ उर्फ आरिफ तेली को गिरफ्तार कर देशी कट्टा व कारतूस जब्त कर लिया। पुलिस आरेापित से अवैध हथियार की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ कर रही है।
डेरों पर लूटपाट, सामूहिक दुराचार और मारपीट से महिला की मौत के मामले में पर्दाफाश
साहिबगंज में घर में घुसकर किशोरी का कत्ल, हमले में दो भाई बुरी तरह जख्मी
CRPF एसआई के घर से बरामद किया 8 किलो वजनी एक और हाथी दांत, अब तक दो दांत बरामद
Daily Horoscope