जयपुर। सेज इलाके में शुक्रवार सुबह एक वृद्धा का सिर कुचला शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे नेवटा में सुनसान जगह पर झाडिय़ों में एक महिला की लाश पड़ी मिली, जिसके सिर पर पत्थर से वार कर हत्या की गई थी। महिला की हत्या का पता चलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने एफएसएल टीम की मदद से मौके से साक्ष्य जुटाए। महिला के सिर पर पत्थर से वार कर हत्या करना पता चला।
मृतका की शिनाख्त के प्रयास किए, लेकिन पहचान नहीं हो सकी। जिसके बाद शव को एंबूलेंस की मदद से पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी भिजवाया गया। देर शाम मृतका की शिनाख्त बादामी देवी (77) निवासी सेक्टर-2 विद्याधर नगर के रूप में हुई है। विद्याधर नगर थाने में गुरुवार को बेटे राजेश ने अपनी मां बादामी देवी की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस हत्यारे की तलाश कर रही है।
यूपी में मां-बेटी की हत्या के आरोप में 3 भाई गिरफ्तार
कर्नाटक में छात्रा की मां पर शारीरिक संबंध बनाने के दबाव के आरोप में सरकारी टीचर निलंबित
दिल्ली में वाहन चोरों के गिरोह का भंडाफोड़, 4 गिरफ्तार
Daily Horoscope