जयपुर। शास्त्री नगर इलाके में रहने वाले एक बुजुर्ग व्यक्ति को अश्लील विडियो कर एक युवती ने दबाव बनाकर अश्लील क्लिपिंग बना ली। क्लिपिंग को वायरल करने की धमकी देकर हजारों रुपए ठगने का मामला सामने आया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस ने बताया कि पानीपेंच शास्त्री नगर निवासी 78 वर्षीय बुजुर्ग के साथ ठगी की वारदात हुई। घटनाक्रम के मुताबिक, 11 मार्च की रात करीब 9 बजे उसके मोबाइल पर एक लडक़ी से वीडियो कॉल किया।
आपत्तिजनक स्थित में वीडियो कॉल करने वाली लडक़ी ने उसे भी ऐसा करने का बार-बार दबाव डाला। उसकी अर्धनग्न फोटो को खुद के साथ मिलाकर अश्लील क्लिपिंग बना कर उसके भेजी। सोशल मीडिया पर डालने की धमकी देकर उससे 11 हजार रुपए देने की कहा। रुपए देने से मना कर कॉल काट दिया।
पुलिसअधिकारी बनकर ठग ने किया कॉल - अगले दिन दोपहर करीब 11 बजे एक व्यक्ति ने उसके मोबाइल पर कॉल किया। खुद को साईबर क्राईम से पुलिस अधिकारी बोलना बताकर उसका लडक़ी के साथ आपत्तिजनकर विडियो सोशल मीडिया पर चलना बताया। जिसे तुरंत रूकवाने की कहा नहीं तो गिरफ्तार और 20 वर्ष की सजा होना बताया।
दिए गए मोबाइल नंबर पर बात करने पर 21 हजार 999 और 30 हजार रुपए दो बैंक खातों में ट्रांसफर करवा लिए। इसके थोड़ी देर बाद ही फर्जी पुलिस अधिकारी ने काल कर कहा कि साइबर क्राईम से आपकी रिपोर्ट को तुरंत हटवाओ, नहीं तो गिरफ्तार करने की धमकी दी। जिसकी एवज में 1 लाख 49 हजार 999 रुपए जमा करने को कहा। इतनी बड़ी रकम जमा कराने में असमर्थता जताने पर 50 हजार रुपए जमा कराने की दबाव बनाया।
दिल्ली में सुरक्षा गार्ड ने व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या की
बिजनौर : मां-बेटी की चाकू से गोदकर हत्या करने के दोषी को फांसी की सजा
कर्नाटक में शख्स ने सरेआम गला काटा, हुई मौत
Daily Horoscope