जयपुर। सोडाला इलाके में अजमेर रोड स्थित एलिवेटिड रोड पर शुक्रवार सुबह ओडी कार की रफ्तार का कहर देखने को मिला। ओडी कार ने मारी। टक्कर इतनी तेज थी कि करीब तीस फीट दूरी तक बाइक सवार छात्र उछलकर लोहे की टीनों पर टकराने के बाद एक मकान की छत पर जा गिरा। हादसे में उसका एक पैर कटने के साथ ही सिर में गंभीर चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी भिजवाया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस ने बताया कि हादसा सुबह करीब 8 बजे अजमेर रोड स्थित एलिवेटेड रोड पर हुआ। अजमेर रोड की ओर से एक ओडी कार एलिवेटेड रोड पर चढ़ रही थी। ओडी कार में दो लड़कियां सवार थी, जो कार को तेजगति से एलिवेटेड पर दौड़ा रही थी।
ब्रेक लगने की जगह कार की स्पीड ओर बढ़ गई और कार ने छात्र को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज भी कि एलिवेटेड पर बाइक दूर तक घसीटते चली गई और छात्र उछलकर करीब 30 फीट दूर लोहे की टीनों से टकराते हुए एक मकान की छत पर जा गिरा। जिससे उसका एक पैर भी कटकर शरीर से अलग हो गया।
डिवाइडर से जाकर टकराई कार - टक्कर मारने के बाद भी कार चालक के नियंत्रण से बाहर थी। उसके बाद भी कार की रफ्तार कम नहीं हुई और अनियंत्रित कार एलिवेटेड रोड पर डिवाइडर से टकराकर रूकी। कार की टक्कर से रोड पर लगा बिजली का पोल टूटकर उखड़ गया और नीचे अजमेर रोड पर जा गिरा। गनीमत रही कि वहां कोई वाहन या राहगीर नहीं गुजर रहा था। वरना उसकी भी जान जा सकती थी।
डिवाइडर से टकराते ही कार के एयरबैग खुल गए, जिससे चालक व साथी युवती की जान बची। मौके पर मौजूद लोगों में हादसे का पता चलने पर सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस का कहना है कि सिर में गंभीर चोट लगने से छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। पाली निवासी छात्र मादाराम (25) पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा देने के लिए जयपुर आया था और परीक्षा देने के लिए परीक्षा सेंटर जा रहा था। पुलिस ने कार को जब्त कर चालक युवती को पकड़ लिया है। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त कार की स्पीड करीब 100 से अधिक थी।
निजी अस्पताल संचालक की है लग्जरी कार - जांच में सामने आया कि जेएलएन रोड पर स्थित एक बड़े निजी अस्तपाल संचालक की लग्जरी कार है। उनके नाम से ही इसका रजिस्ट्रेशन किया गया है और कार सिर्फ छह से सात महीने पुरानी ही है।
सामाजिक लापरवाही का बड़ा प्रमाण - वहीं अब हादसे पर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ट्विट करते हुए कहा कि यह अत्यंत दु:खद व दुर्भाग्यपूर्ण होने के साथ-साथ सामाजिक लापरवाही का बड़ा प्रमाण है, इसलिए वाहन चलाते समय हमेशा गति को नियंत्रित रखें। सडक़ पर किसी तरह की कोताही ना बरतें। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति व परिजनों को सम्बल प्रदान करें।
।
कार बुकिंग के नाम पर ठगी करने वाले 5 गिरफ्तार
कर्नाटक में बस में लड़की को रंग लगाने पर युवक का अपहरण, निर्वस्त्र कर पीटा
धनबाद में मंदिर घूमने गई नाबालिग लड़की से गैंगरेप, दो गिरफ्तार
Daily Horoscope