• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

जयपुर में 5 हजार रुपए का ईनामी कुख्यात अंर्तराजीय वाहन चोर गिरफ्तार, 7 वाहन बरामद

Notorious inter-state vehicle thief arrested for five thousand rupees in Jaipur, 7 vehicles recovered - Jaipur News in Hindi

जयपुर। रामनगरियान थाना पुलिस ने पांच हजार रुपए के ईनामी कुख्यात अंर्तराजीय वाहन चोर रिंकू लालपुर को गुरुवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से चोरी के दो चौपहिया सहित सात वाहन बरामद किए है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।

डीसीपी (ईस्ट) डॉ. राहुल जैन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित रिंकू उर्फ प्रवीण मीना (24) लालपुरा महुवा दौसा का रहने वाला है। पांच हजार रुपए का ईनामी बदमाश रिंकू उर्फ प्रवीण कुख्यात अंर्तराजीय वाहन चोर है, वह अकेला ही वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देता है। गत दिनों पूर्व सीबीआई फाटक के पास जगतपुरा से चोरी गई स्कॉर्पियों गाड़ी के संबंध में कांस्टेबल राजेश चौधरी व हरिओम को मुखबिर से सूचना मिली।

सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई कर कुख्यात वाहन चोर रिंकू लालपुरा को गिरफ्तार किया। जिसके कब्जे से चोरी की स्कोर्पियों गाड़ी जब्त की गई। पुलिस ने आरोपित की निशानदेही पर चोरी की एक थार जीप व पांच बाइक बरामद की है। पूछताछ में आरोपित ने करीब तीन दर्जन चौपहिया वाहन चोरी करने की वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है। फरारी के दौरान उत्तरप्रदेश के बॉर्डर पर चोरी की गाडिय़ों की डिलवरी लेकर सिवान बिहार में बेचना बताया है। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर अन्य वारदातों के खुलासे के साथ बरामदगी के प्रयास कर रही है।

चालानी गार्ड को चकमा देकर हुआ था फरार - वाहन चोर रिंकू के खिलाफ फायरिंग, वाहन चोरी, ठगी आदि के करीब 30 प्रकरण दर्ज है। बदमाश रिंकू उर्फ प्रवीण वर्ष 2011 से लगातार वाहन चोरी व अन्य अपराण करता आ रहा है। दिसम्बर 2014 में तिजारा अलवर में पुलिस पर फायरिंग क वाहन चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। अलवर जिले में एक राजनेता की कार चोरी करने के प्रकरण में आरोपित रिंकू को गिरफ्तार किया गया।

पैरोल के दौरान भी पूर्व में फरार हो चुका है। न्यायिक अभिरक्षा में आरोपित ने मध्यप्रदेश के पुलिस अधिकारी बनकर मोबाइल के जरिए पेट्रोल पम्प व्यवसायी से ठगी कर अपने परिचितों के बैंक खातों में रुपए डलवाए, जिसका प्रकरण थाना कोलारस, शिवपुरी मध्यप्रदेश में दर्ज है। 18 दिसम्बर 2019 को आरोपित रिंकू को पन्ना मध्यप्रदेश पेशी पर ले जाया जा रहा था। उस समय पुलिस लाईन जयपुर के चालानी गार्ड को चकमा देकर हथकड़ी तोडक़र महोबा उत्तरप्रदेश में चलती ट्रेन से कूद कर फरार हो गया। रिंकू की गिरफ्तारी को लेकर शिवपुरी मध्यप्रदेश से 5 हजार रुपए का ईनाम घोषित है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Notorious inter-state vehicle thief arrested for five thousand rupees in Jaipur, 7 vehicles recovered
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: notorious, inter-state, vehicle thief, arrested, five thousand, rupees, jaipur, 7 vehicles, recovered, crime news in hindi, crime news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

क्राइम

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved