जयपुर। मानसरोवर इलाके में पड़ौसी युवक के दस वर्षीय बालिका के साथ छेड़छाड़ करने व परिजनों को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस ने बताया कि मांग्यावास मानसरोवर निवासी एक व्यक्ति ने अपनी 10 वर्षीय बेटी के साथ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया है। आरोप है कि पड़ौसी लडक़ा घर में उसकी बेटी को अकेला पाकर छेड़छाड़ की। विरोध कर बेटी वहां से भाग कर बाहर आ गई। जिसके बाद शाम को दूबारा बेटी को पकड़ लिया और छेड़छाड़ करने लगा।
तभी सामने फैक्ट्री में काम करने वाले लडक़ों ने बेटी को उससे छुड़वाया। परिजनों के घर आने पर पीडि़ता ने आपबीती सुनाई। पड़ौसी से इस बारे में कहने पर जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद गुस्साएं परिजनों ने थाने जाकर मामला दर्ज कराया।
बिहार में केमिस्ट की दिनदहाड़े हत्या
दिल्ली में फर्जी वीजा देने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह का भंडाफोड़, 300 को ठगा, दो गिरफ्तार
गाजियाबाद में 6 साल की बच्ची की हत्या, झाड़ियों में लाश मिली
Daily Horoscope