जयपुर। ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में घाट की गूणी स्थित दिगम्बर जैन मंदिर में रविवार रात नकबजनी की वारदात को अंजाम दिया गया। बदमाश मंदिर परिसर में पुजारी व मति माताजी को कमरे में बंद कर दिया और मंदिर के ताले तोडक़र 500 वर्ष पुरानी 30 अष्टधातु और पाषाण मूर्तियां, छत्र, कीमती सामान व नकदी चोरी कर ले गए। सोमवार सुबह नकबजनी का पता चलने पर सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस ने बताया कि विद्याधर बाग के सामने दिगम्बर जैन मंदिर पाश्र्वनाथ में देर रात नकबजनी की वारदात हुई। मंदिर का ताले तोडक़र चोर बदमाश अंदर घुसे। मंदिर परिसर में रहने वाली आर्यिका सुविश्वास मति माताजी और पुजारी के कमरों के बाहर से कुंदी लगाई। जिसके बाद बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया।
500 वर्ष पुरानी अष्टधातु और पाषाण की 30 मुर्तियां, 3 भामडंल, 3 छत्र, प्राचीन यंत्र व 65 हजार रुपए चोरी कर बदमाश फरार हो गए। सुबह जाग होने पर अंदर से बंद पाने पर पुजारी गेट को धक्का देकर बाहर निकाला। जिसके बाद चोरी का पता चला।
मंदिर में नकबजनी का पता चलने पर स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया और मौके पर लोग इकठा होकर विरोध प्रदर्शन करने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझाइस कर बदमाशों को जल्द पकडऩे का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया।
पुलिस वारदातस्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों को खंगालने के साथ ही नकबजनों की तलाश कर रही है।
जमशेदपुर में अपहरण के बाद युवक की हत्या, दो गिरफ्तार
बारात में युवक की देशी कट्टे से गोली मारकर हत्या करने के आरोप में आरोपी गिरफ्तार
नीमच में समुदाय विशेष के शक में पीट-पीटकर बुजुर्ग की हत्या करने वाला गिरफ्तार
Daily Horoscope